वाराणसी में मतगणना की प्रैक्टिस के लिए भेजी जा रही EVM की गाड़ी रोक कर हंगामा करने वाले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई शुरू हो गई है। इस मामले में अब तक कुल 300 आरोपितों पर केस दर्ज किया गया है। इन सभी पर पथराव और तोड़फोड़ का आरोप है। पथराव की चपेट में ADG वाराणसी की कार भी आ गई थी। घटना मंगलवार (8 मार्च 2022) की है।
लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने हत्या के प्रयास, लूट, बलवा, सरकारी काम में बाधा समेत 16 संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपितों की पहचान के लिए वीडियो और फोटो की जाँच की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हंगामा वाराणसी से पहाड़िया मंडी की राह में तब किया गया था, जब 2 वाहन EVM लेकर ट्रेनिंग के लिए निकले थे। उस गाड़ी को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रोक लिया था और EVM बदले जाने का आरोप लगा कर हंगामा करने लगे थे। अखिलेश यादव और ओमप्रकाश राजभर ने भी इस मामले में ट्वीट किया था।
वाराणसी में EVM पकड़े जाने का समाचार उप्र की हर विधानसभा को चौकन्ना रहने का संदेश दे रहा है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 8, 2022
मतगणना में धांधली की कोशिश को नाकाम करने के लिए सपा-गठबंधन के सभी प्रत्याशी और समर्थक अपने-अपने कैमरों के साथ तैयार रहें।
युवा लोकतंत्र व भविष्य की रक्षा के लिए मतगणना में सिपाही बने!
वाराणसी के जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया था कि ये EVM मतगणना के लिए कर्मचारियों की ट्रेनिंग के लिए ले जाया जा रहा था। इस संबंध में चुनाव आयोग को भी रिपोर्ट भेजी गई थी।
वाराणसी में EVM पर बवाल को लेकर DM की बाइट @yadavakhilesh @samajwadiparty @oprajbhar pic.twitter.com/Xdry8i05kr
— उत्तर-प्रदेश समाचार (@liveupsnews) March 8, 2022
चुनाव आयोग ने EVM के साथ छेड़छाड़ के आरोपों को खारिज कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र ने कहा है, “EVM से छेड़छाड़ का कोई सवाल ही नहीं उठता। यह 2004 से अब तक लगातार प्रयोग में आ रही है। इसे सभी पार्टियों के प्रत्याशियों के आगे ही सील किया जाता है।”
There is no question of EVM tampering. EVMs are continuously used since 2004, in 2019 we have started using VVPAT at every polling booth. EVMs are sealed in the presence of political party agents: Sushil Chandra, Chief Election Commissioner pic.twitter.com/CrXCeYJCrj
— ANI (@ANI) March 10, 2022
फ़िलहाल इस पूरे घटनाक्रम के बाद चुनाव आयोग ने वाराणसी के ADM को सस्पेंड कर दिया है।