Friday, November 15, 2024
Homeराजनीतिकॉन्ग्रेस नेता पर 'ममता': बंगाल पुलिस ने 14 घंटे तक नहीं दिया पानी, अंधेरे...

कॉन्ग्रेस नेता पर ‘ममता’: बंगाल पुलिस ने 14 घंटे तक नहीं दिया पानी, अंधेरे कमरे में स्टूल पर 9 घंटे बिठाए रखा

पत्रकार से नेता बने सनमॉय बंधोपाध्याय ने दावा किया कि 'बुआ-भतीजे' के निर्देश पर उन्हें पुलिस ने हिरासत में प्रताड़ित किया। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी टीएमसी की कारगुजारियों के खिलाफ वे लगातार सोशल मीडिया में पोस्ट कर रहे थे। यही कारण है कि उनके साथ ऐसा बर्ताव किया गया।

हाल ही में साइबर एक्ट के तहत गिरफ्तार किए गए कॉन्ग्रेस नेता सनमॉय बंदोपाध्याय को जमानत मिल गई है। उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी के निर्देश पर पुलिस हिरासत में अमानवीय यातनाएँ दिए जाने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि ‘बुआ-भतीजे’ के निर्देश पर उन्हें प्रताड़ित किया गया, क्योंकि सत्ताधारी टीएमसी की कारगुजारियों के खिलाफ वे लगातार सोशल मीडिया में पोस्ट कर रहे थे।

सनमॉय के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बार-बार मॉंगने के बावजूद उन्हें 14 घंटे तक एक बूँद पानी नहीं दिया गया। अंधेरे कमरे में उन्हें 9 घंटे तक एक स्टूल पर बिठाकर रखा गया है। इस दौरान 40-50 डंडे भी उन्हें मारे गए।

कॉन्ग्रेस नेता ने आपबीती सुनाते हुए कहा, “मैंने उनसे बहुत बार पानी माँगा। मुझे दिख रहा था कि वो सब पानी पी रहे हैं, लेकिन मुझे 14 घंटे तक पानी नहीं दिया। मुझे एक स्टूल पर बैठाए रखा गया। सुबह 4:50 पर वे मुझे बाहर लेकर आए और गाड़ी में डाल दिया, लेकिन बार-बार पूछने पर भी ये नहीं बताया कि वे मुझे कहाँ लेकर जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, “अगर मैंने कुछ गलत लिखा, वे मुझपर मानहानि का केस कर सकते थे। लेकिन ये सब क्या है? मैं कॉन्ग्रेस नेता नेपाल महतो का ऋणी हूँ। अगर वे या पार्टी का कोई नेता यहाँ नहीं होता, तो मैं नहीं जी पाता। हिरासत के दौरान कई बार मुझे लगा कि मैं मर जाऊँगा।” उन्होंने जेल से निकलने के बाद कहा, “उन्होंने मुझे परेशान करने के लिए पुलिस का इस्तेमाल क्यों किया? मुझे नहीं पता कि ऐसी चीजें हिटलर और मुसोलिनी के शासन में भी होती थीं क्या?

उल्लेखनीय है कि पत्रकार से राजनेता बने कॉन्ग्रेस के सनमॉय बंधोपाध्याय जून से लगातार ही यूट्यूब पर ममता सरकार की आलोचना करते हुए वीडियो डाल रहे थे। उन्हें 17 अक्टूबर को उनके निवास स्थान उत्तरी 24 परगना जिले के सोडेपुर से गिरफ्तार किया गया था। लेकिन अदालत के आदेश के बाद उन्हें पुलिस हिरासत से रिहा कर दिया गया। लोकसभा में कॉन्ग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि ममता सरकार ने टीएमसी सरकार की आलोचना में पोस्ट करने के कारण सनमॉय को गिरफ्तार किया। उन्होंने इसे असहिष्णुता का नायाब उदाहरण बताया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

आतंकी-इस्लामी कट्टरपंथी अब ऑक्सफ़ोर्ड यूनियन के मेहमान, कश्मीर की ‘आजादी’ पर करते हैं बात: भारतीय छात्रों ने उधेड़ी बखिया, बोले- इनका हाथ पाकिस्तान के...

ऑक्सफ़ोर्ड यूनियन ने कश्मीर की आजादी को लेकर एक बहस आयोजित करवाई है। भारतीय छात्रों ने यूनियन पर आतंकियों के साथ खड़े होने का आरोप लगाया है।

अंग्रेज अफसर ने इंस्पेक्टर सदरुद्दीन को दी चिट… 500 जनजातीय लोगों पर बरसने लगी गोलियाँ: जब जंगल बचाने को बलिदान हो गईं टुरिया की...

अंग्रेज अफसर ने इंस्पेक्टर सदरुद्दीन को चिट दी जिसमें लिखा था- टीच देम लेसन। इसके बाद जंगल बचाने को जुटे 500 जनजातीय लोगों पर फायरिंग शुरू हो गई।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -