केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार (मार्च 23, 2021) को पश्चिम बंगाल के गोसाबा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अंफान तूफान के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने 10,000 करोड़ रुपए की सहायता राशि भेजी, लेकिन यहाँ के लोगों को कुछ नहीं मिला। भतीजा एंड कंपनी ये पैसा खा गई। भाजपा सरकार आने के बाद एसआईटी बनाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अंफान के बाद नरेन्द्र मोदी जी ने 10,000 करोड़ रुपये की सहायता राशि भेजी, लेकिन यहां के लोगों को कुछ नहीं मिला।
— BJP (@BJP4India) March 23, 2021
भतीजा एंड कंपनी ये पैसा खा गई। भाजपा सरकार आने के बाद एसआईटी बनाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
– श्री @AmitShah #EbarSonarBangla
शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर केंद्र की योजनाएँ राज्य में लागू ना करने को लेकर भी निशाना साधा। अमित शाह ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी जनता की बजाय केवल अपने भतीजे की भलाई के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने कहा, “ममता दीदी भतीजे को मुख्यमंत्री बनाने में लगी हुई हैं। क्या आप उनके भतीजे को मुख्यमंत्री बनता देखना चाहते हैं? अगर नहीं तो भाजपा को वोट दें।”
Union Home Minister Shri @AmitShah‘s roadshow in Medinipur, West Bengal. #EbarSonarBangla https://t.co/obduhOI4yQ
— BJP (@BJP4India) March 23, 2021
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा सत्तारूढ़ तृणमूल के ‘गुंडों और सिंडिकेट’ का सामना करने को तैयार है। उन्होंने कहा, “हमें तृणमूल के इस सिंडिकेट शासन को खत्म करना है। हम इस संस्कृति को खत्म करेंगे।”
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज गंगासागर के पवित्र तीर्थ की इस भूमि पर आकर मैं अपने आपको सौभाग्यशाली मानता हूँ। उन्होंने आगे कहा कि कहा जाता है कि- सारे तीर्थ बार-बार, गंगासागर एक बार। इसके साथ ही उन्होंने ममता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल की भूमि भ्रष्टाचार का अड्डा बन गई।
We will be instituting Tagore prize on the lines of Nobel Prize and Satyajit Ray Award on the lines of Oscars to pay tribute to the two sons of Bengal: Union Home Minister Amit Shah in Gosaba#WestBengalElection2021 pic.twitter.com/1FJXEccOcj
— ANI (@ANI) March 23, 2021
उन्होंने कहा कि हम नोबल प्राइज की तर्ज पर टैगोर प्राइज और ऑस्कर की तर्ज पर सत्यजीत रे प्राइज लाकर हम बंगाल के दो बेटों क श्रद्धांजलि देंगे। शाह ने कहा कि बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के विकास के लिए 115 स्कीम बनाई हैं। ममता दीदी ने गरीबों को लूटने के लिए 115 स्कैम बनाए हैं। गरीबों के हक का पैसा कट मनी वाले ले जाते है। इसे बंद करने का काम भाजपा की सरकार करेगी। अपने संबोधन में अमित शाह ने फिर दोहराया कि बीजेपी की सरकार राज्य में CAA लागू करेगी और शरणार्थियों को नागरिकता देगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने गरीबों के विकास के लिए 115 स्कीम बनाई हैं।
— BJP (@BJP4India) March 23, 2021
वहीं ममता दीदी ने गरीबों को लूटने के लिए 115 स्कैम बनाएं हैं।
गरीबों के हक का पैसा कट मनी वाले ले जाते है।
भाजपा की सरकार इसे बंद करने का काम करेगी।
– श्री @AmitShah #EbarSonarBangla pic.twitter.com/JidsOApgdW
ममता बनर्जी पर शाह ने आरोप लगाया कि उन्होंने अपने 282 में से 82 वादे भी पूरे नहीं किए। दीदी अपना हिसाब नहीं देती है, लेकिन इस बार आप टीएमसी का हिसाब कर देना। अमित शाह ने ऐलान किया कि बीजेपी की सरकार बनी तो हम एक ही साल में सुंदरवन को जिला बना देंगे।
भाजपा की सरकारों ने अपने सभी वादे पूरे किए हैं।
— BJP (@BJP4India) March 23, 2021
हमने हर गरीब के घर में शौचालय, बिजली, गैस का सिलेंडर पहुंचाया है।
लेकिन दीदी ने गत चुनाव में अपने घोषणा पत्र में 282 वादे किए थे, उनमें से 82 वादे भी पूरे नहीं किए।
– श्री @AmitShah #EbarSonarBangla pic.twitter.com/NMoadU4Jp1
गृह मंत्री ने कहा कि आज 23 मार्च यानी शहीद दिवस है। आज के ही दिन शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव जी ने हँसते हँसते फाँसी का फँदा चूम कर, अपने प्राणों की आहुति माँ भारती को स्वतंत्र करने के लिए दी थी। मैं तीनों महान आत्माओं को श्रद्धांजलि देता हूँ।