पश्चिम बंगाल में टीएमसी के गुंडों द्वारा भाजपा कार्यकर्ता की बुजुर्ग माँ की बेरहमी से पिटाई करने के एक महीने बाद उनकी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि गंभीर चोटें लगने की वजह से बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया।
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इस संवदेनशील मामले को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ”बंगाल की यह बेटी, किसी की माँ, किसी की बहन… मर चुकी है। टीएमसी के लोगों ने उन पर क्रूरतापूर्ण हमला किया गया था, लेकिन ममता बनर्जी ने उनके लिए दया का भाव भी प्रकट नहीं किया। उनके परिवार के घावों को कौन ठीक करेगा? टीएमसी की हिंसा की राजनीति ने बंगाल की आत्मा को चोट पहुँचाई है।”
This daughter of Bengal, someone’s mother, someone’s sister… is dead. She was brutally assaulted by TMC cadres but Mamata Banerjee didn’t have a word of compassion for her. Who will heal the wounds of her family?
— Amit Malviya (@amitmalviya) March 29, 2021
TMC’s politics of violence has bruised Bengal’s soul… pic.twitter.com/sTvhwJ5EFv
राजनीतिक बदले की दुर्भावना से प्रेरित होकर 26 फरवरी, 2021 को रात के 1:30 बजे नॉर्थ दमदम शहर स्थित निमता के वार्ड संख्या-6 में टीएमसी के गुंडों ने इस घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता गोपाल मजूमदार और उनकी बुजुर्ग माँ शोभा मजूमदार पर बंदूक के पिछले भाग से हमला किया गया था। तृणमूल कॉन्ग्रेस के गुंडों पर आरोप है कि उन्होंने गोपाल मजूमदार के घर में घुसकर पहले अपशब्दों का इस्तेमाल किया। उसके बाद पूछने लगे कि भाजपा में उक्त कार्यकर्ता की क्या भूमिका है।
This is the condition of real “Daughter of Bengal”. Bruised and tormented by TMC criminals just for being mother of a BJP karyakarta.
— BJP Bengal (@BJP4Bengal) February 27, 2021
And Pishi TMC claims to be “Banglar Meye” with such horrifying credentials! pic.twitter.com/VNg0bzHjwZ
पीड़ित के अनुसार, कुछ गुंडे घर के बाहर भी खड़े थे, जिन्हें वो पहचान नहीं पाए। उन्होंने बताया था कि गुंडों ने उनकी माँ को धक्का देकर गिरा दिया था और मारपीट के बाद घर से निकलकर चले गए।
घटना के बाद गोपाल मजूमदार ने बताया था, ”मैं भाजपा की मंडल कमिटी का सदस्य हूँ। सबसे पहले तो उन्होंने हाथों का इस्तेमाल कर के मुझे मारा, फिर रिवॉल्वर के हुड का इस्तेमाल करके मेरे सिर पर जोरदार वार किया। जब मैं जमीन पर गिर गया तो उन्होंने मुझे लात-घूसों से मारना शुरू कर दिया।”
वहीं, एक स्थानीय व्यक्ति का कहना है कि इस क्षेत्र में TMC के गुंडों के आतंक का बोलबाला है और गोपाल मजूमदार के बाद उन्होंने अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं को भी निशाना बनाया है।
west bengal mother bjp worker thrashed by tmc dies shobha majumdar