Sunday, November 17, 2024
Homeराजनीतिकेंद्रीय मंत्री के काफिले पर बंगाल में फिर हमला: बीरभूम जिले में मिले 28...

केंद्रीय मंत्री के काफिले पर बंगाल में फिर हमला: बीरभूम जिले में मिले 28 क्रूड बम, अर्धसैनिक बलों की तैनाती के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुँची ममता बनर्जी सरकार

मजूमदार ने TMC के स्थानीय विधायक पर सवाल उठाते हुए कहा, "उदयन गुहा अपने 1000-1500 गुंडों के साथ वहाँ खड़ा थे। वे हमारे कार्यकर्ताओं के हाथों से फॉर्म बी छीन रहे थे। चुनाव आयोग और राज्य प्रशासन चुपचाप बैठे हैं। अगर किसी मंत्री पर इस तरह हमला किया जा सकता है तो हम कल्पना कर सकते हैं कि पश्चिम बंगाल में क्या स्थिति होगी।"

चुनाव को लोकतंत्र का त्योहार होता है, लेकिन बंगाल का अपवाद इसका अपवाद बनता जा रहा है। वहाँ चुनाव आते ही लोगों अब सिहरने लगे हैं। कारण है सुनियोजित एवं निरंतर हिंसा। राज्य में पंचायत चुनाव का ऐलान होते ही पश्चिम बंगाल एक बार फिर हिंसा का सामना कर रहा है। बंगाल में शनिवार (17 जून 2023) को केंद्रीय मंत्री पर भी हमला किया गया है।

केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक अपने काफिले का साथ शनिवार को जा रहे थे। इस दौरान बंगाल के कूचबिहार जिले में उनके काफिले पर हमला कर दिया गया। प्रमाणिक के काफिले पर दिनहाटा इलाके में यह दूसरी बार हमला हुआ है। इससे पहले 25 फरवरी 2023 को उन पर हमला किया गया था।

इस हमले में भाजपा के कुछ कार्यकर्ता घायल हो गए हैं। इस घटना के बाद तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) और भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओं के बीच भी झड़प हो गई। यह झड़प कूचबिहार के साहेबगंज बीडीओ कार्यालय में नामांकन पत्रों की जाँच के दौरान हुई। उधर, टीएमसी विधायक उदयन गुहा ने किसी तरह के हमले से इनकार किया है।

प्रमाणिक ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि मौके पर पुलिसकर्मी मौजूद थे, लेकिन वे मूकदर्शक बने रहे। बंगाल भाजपा के प्रमुख सुकांत मजूमदार ने ममता बनर्जी की सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में पुलिस लाचार हो गई हैं। मजूमदार ने कहा कि निशीथ प्रमाणिक की कार पर बम फेंका गया है।

मजूमदार ने TMC के स्थानीय विधायक पर सवाल उठाते हुए कहा, “उदयन गुहा अपने 1000-1500 गुंडों के साथ वहाँ खड़ा थे। वे हमारे कार्यकर्ताओं के हाथों से फॉर्म बी छीन रहे थे। चुनाव आयोग और राज्य प्रशासन चुपचाप बैठे हैं। अगर किसी मंत्री पर इस तरह हमला किया जा सकता है तो हम कल्पना कर सकते हैं कि पश्चिम बंगाल में क्या स्थिति होगी।”

सुकांत मजूमदार ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मुलाकात की। उन्होंने कहा, “मैंने राज्यपाल को हिंसा के बारे में सब कुछ बता दिया है। उन्होंने हमें बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा को रोकने के लिए सभी आवश्यक और प्रभावी कदम उठाए जाएँगे।”

उधर, राज्य के बीरभूम जिले के शांतिनिकेतन में शनिवार (17 जून 2023) को 28 क्रूड बम मिला है। जिले में लगातार दो दिनों में दूसरी बार बम बरामद किए गए हैं। इससे पहले शुक्रवार (16 जून 2023) को 20 बम बरामद किए गए थे। ये बम टीएमसी के दफ्तर के पीछे बने एक घर से बरामद किए गए हैं।

बता दें कि 16 जून 2023 को राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने 24 परगना जिले के हिंसा प्रभावित भंगोर का दौरा किया था। भंगोर में नामांकन को लेकर हुई झड़प के बाद हिंसा भड़क गई थी। दौरे के बाद राज्यपाल ने कहा था कि राजनीतिक हिंसा खत्म होनी चाहिए। चुनाव में जीत वोट की गिनती के आधार पर होनी चाहिए, न कि शवों की संख्या के आधार पर।

दूसरी तरफ कोलकाता हाईकोर्ट द्वारा मतदान के दौरान सभी जिलों में अर्धसैनिक बलों को तैनात करने के निर्देश का राज्य सरकार और राज्य चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। राज्य चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों और सरकार के अधिकारियों ने शुक्रवार (16 जून 2023) को कानूनी सलाहकारों के साथ बैठक करने के बाद यह निर्णय लिया था।

कलकत्ता हाईकोर्ट ने बृहस्पतिवार (15 जून 2023) को एक मामले की सुनवाई करने के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग (SEC) को निर्देश दिया था कि वह पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई 2023 को होने वाले पंचायत चुनावों के मतदान के लिए केंद्र से 48 घंटे के अंदर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की माँग करे। उच्च न्यायालय ने हर जिले में अर्धसैनिक बलों को तैनात करने का निर्देश दिया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

PM मोदी ने कार्यकर्ताओं से बातचीत में दिया जीत का ‘महामंत्र’, बताया कैसे फतह होगा महाराष्ट्र का किला: लोगों से संवाद से लेकर बूथ...

पीएम नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उनको चुनाव को लेकर निर्देश दिए हैं।

‘पिता का सिर तेजाब से जलाया, सदमे में आई माँ ने किया था आत्महत्या का प्रयास’: गोधरा दंगों के पीड़ित ने बताई आपबीती

गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने और 59 हिंदू तीर्थयात्रियों के नरसंहार के 22 वर्षों बाद एक पीड़ित ने अपनी आपबीती कैमरे पर सुनाई है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -