पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी या तो भगवा रंग ही पसंद नहीं करतीं या फिर उन्हें इस रंग से नाराजगी केवल भारतीय जनता पार्टी (BJP) की वजह से है ये तो वहीं बता सकती है। लेकिन, शुक्रवार (17 नवंबर, 2018) को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी टीम इंडिया के खिलाड़ियों को भगवा जर्सी में प्रैक्टिस करते हुए देख कर भड़क गईं और भाजपा पर निशाना साधने लगीं।
उनका बीजेपी पर ये ज़ुबानी हमला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले ODI विश्व कप 2023 के फाइनल से महज दो दिन पहले हो रहा है जब पूरे भारत के सिर पर क्रिकेट का बुखार सिर चढ़ कर बोल रहा है। सीएम को इस रंग से इतनी नाराजगी है कि उन्होंने आरोप लगा डाला है कि देश में हर चीज के भगवाकरण की कोशिश की जा रही है जो उन्हें मंजूर नहीं है। भाजपा पर तंज करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने भारतीय क्रिकेट टीम की प्रैक्टिस जर्सी का हवाला देते हुए कहा कि सब कुछ भगवा हो गया है।
उन्होंने ये बातें शुक्रवार को मध्य कोलकाता के पोस्ता बाजार में जगधात्री पूजा के उद्घाटन के मौके पर कहीं। इस कार्यक्रम में सीएम बनर्जी ने कहा, “अब सब कुछ भगवा हो रहा है! हमें अपने भारतीय खिलाड़ियों पर गर्व है और मुझे विश्वास है कि वे विश्व चैंपियन बनेंगे, लेकिन जब वे अभ्यास करते हैं तो उनकी पोशाक भी भगवा हो गई है। वे पहले नीले रंग के कपड़े पहनते थे।”
बता दें कि टीम इंडिया की मैच की जर्सी नीले रंग की है और अभ्यास सत्र के दौरान टीम नारंगी किट पहनती है। उन्होंने आगे कहा, “हमारी टीम महान है और हम जीतेंगे, लेकिन भारत को श्रेष्ठता साबित करने के लिए भगवा जर्सी पहनकर अभ्यास करने की जरूरत नहीं है।” सीएम बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “हर चीज़ का नाम बदला जा रहा और हर चीज़ को भगवा रंग दिया जा रहा है।”
उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि न केवल क्रिकेट टीम की प्रैक्टिस जर्सी, बल्कि मेट्रो स्टेशनों की पेंटिंग को भी भगवा रंग से रंगा गया है जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है। हालाँकि, सीएम बनर्जी ने बगैर किसी का नाम लिए ये बातें कहीं, लेकिन उनकी बातों से ये साफ था कि वो बीजेपी पर निशाना साध रही हैं। सीएम बनर्जी ने भगवा रंग को लेकर ये भी कहा कि ये पक्षपातपूर्ण राजनीति है।
इस दौरान वो बहुजन समाज पार्टी यानी बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती के बहाने पीएम मोदी पर निशाना साधने से नहीं चूकीं। सीएम बनर्जी ने कहा, “एक बार मैंने सुना था कि मायावती ने अपनी मूर्ति बनवाई है, लेकिन अब ये सामान्य बात हो गई है। अब हर चीज का नाम नमो के नाम पर रखा जा रहा है।” बनर्जी ने आगे कहा, “यह देश जनता का है, न कि सिर्फ एक पार्टी के लोगों का।”
उनकी बात का समर्थन विवादों में घिरी TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने भी किया है। उन्होंने अपने ‘X’ (ट्विटर) हैंडल पर सीएम बनर्जी की तारीफ करते हुए लिखा, “अच्छी सोच को नमो-नमः।” इस दौरान सीएम बनर्जी ने केंद्र सरकार पर राज्य का फंड रोकने का आरोप लगाते हुए कहा कि हजारों मनरेगा मजदूर वंचित रह गए हैं। उन्होंने आगे कहा, “पहले मैंने CPI(M) से लड़ाई लड़ी थी और अब मुझे दिल्ली की सत्ता पर काबिज पार्टी से लड़ना पड़ रहा है।”
सीएम बनर्जी के इस तंज का जवाब देते पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा कि ममता बनर्जी बदले की भावना वाला नजरिया रखती हैं। बीजेपी नेता सिन्हा ने कहा, “कुछ दिनों के बाद वो हमारे राष्ट्रीय ध्वज में भगवा रंग होने पर भी सवाल कर सकती है। हम ऐसे बयानों पर प्रतिक्रिया देना भी सही नहीं समझते हैं।”