पुलवामा में हुए आत्मघाती आतंकी हमले को लेकर चल रही राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है। अंध-विरोध पर आधारित बयानबाज़ी के चक्कर में ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर भी कुछ नेता बेतुके बयान दे रहे हैं। इस सूची में नया नाम गोवा कॉन्ग्रेस के नेता चेलाकुमार का है। उन्होंने न सिर्फ पुलवामा हमले को लेकर मोदी पर निशाना साधा बल्कि कहा कि जैसे मोदी ने गोधरा की प्लानिंग की थी, उसी तरह पुलवामा को भी अंजाम दिया गया। भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने उनके इस बयान को लेकर राहुल गाँधी को आड़े हाथों लिया। चेलाकुमार ने पुलवामा पर विवादित बयान देते हुए कहा:
“लोग अब मूर्ख नहीं हैं। यह आदमी किसी भी हद तक जाएगा, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह एक साथ है… यहाँ तक कि हाल ही में वीडियो क्लिपिंग भी सामने आई है। भाजपा द्वारा गोधरा की घटना की भी योजना बनाई गई थी, इसी तरह की अन्य घटनाओं की भी। ऐसा ख़ुद उन्हीं के आदमी ने कहा है। किसी कॉन्ग्रेसी नेता ने ऐसा नहीं कहा है, लेकिन बीजेपी सर्कल के किसी व्यक्ति ने दावा किया है कि यह विस्फोट भाजपा ने कराया था। मैं उनका नाम नहीं लूंगा। अगर ऐसा है तो पुलवामा की यह घटना भाजपा ने ही कराई होगी? उन्होंने सभी जवानों के शरीर की पहचान कर ली है। आतंकवादी का शव कहाँ है?”
RT knowthenation “Goa Congress leader Chellakumar alleges that #PulwamaTerrorAttack, the responsibility of which was claimed by Pakistan’s Jaish-e-Mohammad, was an inside job orchestrated by PM Sh. narendramodi.
— Ankit (@imvyasji) February 28, 2019
With this, is Congress giving a clean… pic.twitter.com/QkcDRK1Jyh“
पुलवामा हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद नामक पाकिस्तानी आतंकी संगठन ने ली थी। मसूद अज़हर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा ब्लैकलिस्ट कराने के लिए भारत लगातार प्रयास कर रहा है। ऐसे में, इस तरह के असंवेदनशील बयान का आना और ऐसे नेताओं पर पार्टियों द्वारा कार्रवाई न करना शर्म का विषय है। उधर पाकिस्तान रेडियो ने भी अपना पक्ष सही साबित करने के लिए राहुल गाँधी व अन्य विपक्षी नेताओं के संयुक्त बयानों का सहारा लिया।
@CPIMKerala.Sec @b_kodiyeri. public declaration of support for the enemy amounts to treason for which he must be arrested and put on trial. 1/n https://t.co/9O3ylv3yrO
— V Muraleedharan (@VMBJP) February 27, 2019
इसी तरह हाल ही में केरल के एक वामपंथी नेता ने भी पुलवामा हमले को लेकर बेहूदा सवाल खड़े किए थे। बालाकृष्णन ने कहा था कि आगामी आम चुनाव की प्रक्रिया को पटरी से उतारने के लिए ‘एयर स्ट्राइक’ की गई। उन्होंने इसे भाजपा और संघ की चाल बताया था। उन्होंने कहा था कि ये दोनों मिलकर युद्ध भड़काने के लिए ऐसी हरकतें कर रहे हैं। उन्होंने मोदी सरकार की कश्मीर नीति पर सवाल उठाते हुए कहा था कि मुद्दे को सुलझाने की बजाय कश्मीरियों को दुश्मन बनाया जा रहा है।