उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार (15 जनवरी 2022) को भारतीय जनता पार्टी ने पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए 107 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) गोरखपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) को प्रयागराज जिले के सिराथू विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलावा नोएडा से पंकज सिंह को एक बार फिर मौका दिया गया है।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह (Arun Singh) ने आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फेंस कर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की। इस दौरान प्रधान ने बताया पहले चरण के 58 में 57 सीटों के प्रत्याशियों के नाम और दूसरे चरण के 55 में से 48 सीटों की हम घोषणा कर रहे हैं। बाकी बची हुए सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर विचार विमर्श होगा।
Joint press conference by Shri @dpradhanbjp and Shri @ArunSinghbjp at BJP HQ in New Delhi. https://t.co/gTvtrQUbPT
— BJP (@BJP4India) January 15, 2022
उन्होंने कहा कि हमने जो कहा है, वो करके दिखाया है। आगे तीसरे, चौथे, पाँचवे, छठे और सातवें चरण की सीटों के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा भी जल्द करेंगे। पहले और दूसरे चरण के लिए जारी प्रत्याशियों की लिस्ट में 21 प्रत्याशी पहली बार चुनाव लड़ेंगे। वहीं, 107 सीटों में से 21 विधायकों का टिकट काटा गया है। प्रधान ने कहा कि पिछले 5 साल में गुंडाराज पर योगी सरकार ने नकेल कसी है। यूपी को गुंडाराज और भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाई है।
इसके अलावा, उन्होंने बताया कि शामली से तजेंद्र सिंह निर्वाल, बुढ़ाना से उमेश मलिक, चरथावल से सपना कश्यप, पूरकाजी से प्रमोद ओटवाल, मुजफ्फरनगर से कपिल देव अग्रवाल, खतौली से विक्रम सैनी, मीरापुर से प्रशांत गुर्जर, सिवालखास से मनेंद्र पाल सिंह, सरदना से संगीत सोम, हस्तिनापुर से दिनेश खटीक, मेरठ कैंट से अमित अग्रवाल, किठोर से सत्यवीर त्यागी, मेरठ से कमलदत शर्मा, मेरठ साउथ से सोमेंदर तोमर, छपरउली से सहेंद्र सिंह रमाला, बड़ोत से केपी सिंह मलिक, बागपत से योगेश धामा, लोनी से नंदकिशोर गुर्जर, मुरादनगर से अजीत पाल त्यागी और साहिबाबाद से सुनील शर्मा चुनाव लड़ेंगे।
बता दें कि 403 विधानसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 चरणों में चुनाव शुरू होगा। इस बार उत्तर प्रदेश के चुनाव में 29 फीसदी लोग नए वोटर्स हैं। मतलब ये कि ये लोग पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कोरोना सकंट की वजह से इस बार एक घंटे अधिक समय तक वोट डाले जाएँगे।