तेलंगाना (Telangana) के कोडंगल में भगवान अयप्पा स्वामी (Ayyappa Swamy) पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर लोगों के आक्रोश के बाद पुलिस ने दलित नेता और ‘भारत नास्तिक समाजम्’ के अध्यक्ष बैरी नरेश की गिरफ्तारी की खबर आ रही है। नरेश पर लोगों की भावनाओं को चोट पहुँचाने के आरोप में तीन पुलिस थानों में मामला दर्ज किया गया है।
आज शुक्रवार (30 दिसंबर 2022) को पूरे प्रदेश में अयप्पा स्वामी के भक्तों ने विरोध प्रदर्शन किया और बैरी नरेश के खिलाफ कार्रवाई की माँग की। बैरी नरेश ने दो दिन पहले कोडंगल निर्वाचन क्षेत्र में आयोजित एक जनसभा में बोलते हुए भगवान अयप्पा स्वामी के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था।
विकास नाम के एक ट्विटर यूजर ने दावा कि भगवान अयप्पा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले ‘भारत नास्तिक समाजम्’ के अध्यक्ष बैरी नरेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने इसके लिए हिंदू एकता की भी सराहना की। हालाँकि, गिरफ्तारी की अभी विश्वसनीय स्रोत से पुष्टि नहीं हो पाई है। हालाँकि, वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस बैरी को खींच रही है।
Bairi Naresh who abused Swamy Ayyappa arrested .. thanks to Hindu unity 🔥 pic.twitter.com/EnSKNXNPxp
— Viक़as (@VlKASPR0NAM0) December 30, 2022
बैरी नरेश द्वारा की अपमानजनक टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके भगवान अयप्पा स्वामी के भक्तों में आक्रोश भड़क उठा। अयप्पा स्वामी के भक्तों की भावनाओं को आहत करने और हिंदू भगवान के खिलाफ अश्लील टिप्पणी करने के लिए बैरी नरेश के खिलाफ भक्तों ने तीन पुलिस थानों में शिकायत दर्ज कराई। विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने बैरी के खिलाफ निवारक नजरबंदी अधिनियम (PDA) को लागू करने की माँग की थी।
T'gana | Bairi Naresh,Pres,Atheist Association,allegedly made derogatory remarks against Lord Ayyappa Swami at a meeting held in Kodangal y'day
— ANI (@ANI) December 30, 2022
Devotees have filed complaints against him in 3 police stations in Hyd
VHP demands invocation of Preventive Detention Act against him pic.twitter.com/IW0luTTixe
इनमें से एक शिकायत कराटे कल्याणी नाम की एक महिला ने दर्ज कराई है। इस शिकायत में कहा गया है कि प्रचार के लिए हिंदू देवताओं को नीचा दिखाने का चलन हो गया है। हिंदू भावनाओं को आहत करने के लिए नरेश के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। शिकायत में कहा गया है कि ये बयान हिंदू भावनाओं को ‘गंभीर रूप से आहत’ करने के उद्देश्य से दिए गए थे। शिकायत के बाद नरेश के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 153A और 153A के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस बयान के बाद लोगों ने हैदराबाद में विरोध मार्च निकाला और इसी दौरान बैरी नरेश को अयप्पा स्वामी के भक्तों ने पकड़ लिया और उनके साथ मारपीट की। हालाँकि, नरेश को पुलिस ने बचा लिया। घटना का वीडियो स्थानीय मीडिया ने शेयर किया था। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय ने सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (पूर्व में TRS) की आलोचना की और मामले में कार्रवाई की माँग की थी।