पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ पश्चिम बंगाल में भी एक FIR दर्ज हुई है। यह FIR तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) मेटा अबू सोहैल ने दर्ज करवाई है। तमाम अधिकारियों को FIR की कॉपी भेजते हुए सोहैल ने आज रविवार (12 जून, 2022) को कार्रवाई न होने पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट जाने की धमकी दी है। वहीं पश्चिम बंगाल पुलिस ने भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी के हावड़ा जाने पर रोक लगा दी है है।
अबू सोहैल TMC में अल्पसंख्यक मोर्चे के महासचिव हैं। साथ ही वो सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक FIR मेदिनीपुर के काँधी थाने में दर्ज हुई है। इस केस में IPC की धारा 153A, 504, 505 और 506 लगाई गई है। सोहैल ने इस FIR की कॉपी DGP पश्चिम बंगाल, दिल्ली पुलिस कमिश्नर और केंद्रीय गृहमंत्रालय को भी भेजी है। अबू सोहैल के मुताबिक नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद का अपमान किया है और इसलिए उनके खिलाफ एक्शन होना ही चाहिए।
शुभेंदु अधिकारी के हावड़ा जाने पर रोक
वहीं नूपुर शर्मा के खिलाफ इस्लामी भीड़ द्वारा हावड़ा में किए गए हंगामे के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी को हावड़ा जाने से रोक दिया है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने इस आदेश की कॉपी को शेयर किया है। आदेश में शुभेंदु अधिकारी की सुरक्षा कारणों का हवाला दिया गया है। अमित मालवीय ने आरोप लगाया है कि हावड़ा में भाजपा कार्यालयों को नुकसान पहुँचाया गया है।
After putting BJP WB President Sukanta Majumdar under detention, Mamata Banerjee is now ensuring that LoP Suvendu Adhikari is not able to visit Howrah, where BJP offices have been gutted. Her entire focus is on the opposition, not on rampaging “Dudhel Gais”, as she calls them… pic.twitter.com/YInnxMopdF
— Amit Malviya (@amitmalviya) June 12, 2022
खुद शुभेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल के DGP की आलोचना करते हुए कहा कि वो पश्चिम बंगाल की पुलिस को भाजपा नेताओं के दमन में प्रयोग कर रहे हैं। जबकि उन्हें यही पुलिस बल सरकारी और आम लोगों की सम्पत्तियों को लूट रहे दंगाइयों पर प्रयोग करना चाहिए।
I wonder why @WBPolice DGP @mmalaviya1 is using the Police personnel to obstruct @BJP4Bengal leadership when the need of the hour is to deploy them across WB where rioters are having a free run destroying & looting public & private properties.@jdhankhar1@chief_west@HomeBengal
— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) June 12, 2022
पश्चिम बंगाल में अब तक 100 से ज्यादा दंगाई गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल पुलिस के मुताबिक अब तक सड़क जाम करने और सम्पत्तियों को नुकसान पहुँचाने वाले 100 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है। इसी के साथ पुलिस ने बिना किसी पक्षपात के कार्रवाई का भरोसा दिया है।
West Bengal police is committed to uphold the spirit of law and constitution without fear or favour. It is advised to all to refrain from indulging in rumour mongering spreading false narratives, videos, photographs etc. that may incite communal riots..(2/3)
— West Bengal Police (@WBPolice) June 12, 2022