भारत की स्टार एथलीट हिमा दास का शानदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने पिछले 15 दिन में अपना चौथा गोल्ड मेडल जीतकर अपनी विलक्षण प्रतिभा का प्रदर्शन किया। महिलाओं की 200 मीटर रेस में हिमा ने चेक रिपब्लिक में चल रहे टबोर एथलेटिक्स मीट में बुधवार (17 जुलाई 2019) को एक और गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।
आपको बता दें कि 19 साल की हिमा दास ने यह दौड़ मात्र 23.25 सेकंड में पूरी कर ली थी। वहीं, नेशनल रिकॉर्ड होल्डर मोहम्मद अनस ने भी 400 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने 45.40 सेकंड में अपनी रेस पूरी की।
Won another gold today in 200m and improved my timings to 23.25s at Tabor GP. pic.twitter.com/mXwQI2W2BI
— Hima MON JAI (@HimaDas8) July 17, 2019
हाल ही में, हिमा दास ने असम में बाढ़ पीड़ितों को अपनी आधी सैलरी डोनेट कर दी थी और साथ ही अन्य सक्षम लोगों से मदद करने की अपील भी की थी। इस जीत के मौक़े पर सोशल मीडिया पर देशवासियों ने उन्हें अपने-अपने शब्दों में बधाईयाँ दीं।
Winning four gold medals and doing big donations of what ever earned ?
— Rajeev Sharma (@rksadhi) July 18, 2019
Proud of you #HimaDas@HimaDas8 ?? #AssamIsInPain
pic.twitter.com/EwBHRodC4F
4 Gold medals in 15 days. ????
— Aravind Ghosh (@Aravindghoshjs) July 18, 2019
Donated half month salary to Assam Flood Relief Fund. ⛈️ ?
What a legend you are Hima Das ❤️?#HimaDas #himadas pic.twitter.com/nZdSZJnhiW
Another proud moment for India ???? athlete #HimaDas got 4th gold for India ?✌️? congratulations @SrBachchan ji@EF_MahekShukla @EfvijayKumar @GangulySunetra @Rekha872838 @SwetaLoveAB @BhagyashreeKol4 https://t.co/LwBADu38BC
— Aashish Palod (@aspalod) July 18, 2019
हिमा दास ने इससे पहले तीन गोल्ड मेडल जीते, वो इस प्रकार हैं:
- पहला गोल्ड मेडल: 2 जुलाई 2019 को हिमा ने पोजनान एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स में 200 मीटर रेस में हिस्सा लिया था। उन्होंने 23.65 सेकंड में उस रेस को पूरा कर पहला गोल्ड मेडल जीता था।
- दूसरा गोल्ड मेडल: 7 जुलाई 2019 को पोलैंड में कुटनो एथलेटिक्स मीट में 200 मीटर रेस को 23.97 सेकंड में पूरा कर दूसरा गोल्ड अपने नाम किया था।
- तीसरा गोल्ड मेडल: 13 जुलाई को चेक रिपब्लिक में हुई क्लांदो मेमोरियल एथलेटिक्स में महिलाओं की 200 मीटर रेस को 23.43 सेकंड में पूरा कर तीसरा गोल्ड मेडल अपने जीता।