भारत के खिलाफ जहर उगलने और मुस्लिमों का मसीहा बनने की कोशिश में लगे तुर्की की प्रथम महिला एमीन एर्दोगन से बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने शनिवार (अगस्त 15, 2020) को मुलाकात की। इस्तांबुल के ह्यूबर मेंशन के राष्ट्रपति निवास में यह मुलाकात हुई।
रिपोर्ट के अनुसार, आमिर खान ने मुलाकात का अनुरोध किया था। वे वाटर फाउंडेशन के काम के बारे में एर्दोगन को जानकारी देना चाहते थे। बता दें कि यह एक गैर-लाभकारी संगठन है, जिसकी स्थापना आमिर खान और उकी पत्नी किरण राव ने सूखा प्रभावित क्षेत्रों में पानी पहुँचाने के लिए की है।
I had the great pleasure of meeting @aamir_khan, the world-renowned Indian actor, filmmaker, and director, in Istanbul. I was happy to learn that Aamir decided to wrap up the shooting of his latest movie ‘Laal Singh Chaddha’ in different parts of Turkey. I look forward to it! pic.twitter.com/3rSCMmAOMW
— Emine Erdoğan (@EmineErdogan) August 15, 2020
मुलाकात के दौरान दोनों ने एक-दूसरे की प्रशंसा की। बॉलीवुड स्टार ने महिलाओं और बच्चों की शिक्षा के संबंध में कई मानवीय परियोजनाओं का समर्थन करने के लिए एर्दोगन की प्रशंसा की, जबकि तुर्की की पहली महिला ने अभिनेता को उनकी फिल्मों में ‘सामाजिक समस्याओं’ को उठाने के लिए सराहा।
गौरतलब है कि फ़िलहाल भारत विरोधी रुख को लेकर तुर्की चर्चा में है। हाल में यह बात सामने आई थी कि तुर्की की तरफ से भारत के मुस्लिमों को कट्टर बनाने की भरपूर कोशिशें हो रही है। वह कट्टर मुस्लिमों को और कट्टर बना कर उन्हें भारत विरोधी गतिविधियों में इस्तेमाल करना चाहता है।
बता दें कि अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर तुर्की ने पाकिस्तान की बातों का समर्थन किया था। इसके बाद वह भारत विरोधी गतिविधियों का गढ़ बन चुका है। तुर्की में पनप रहे इस नए तरह के आतंकवाद को कोई और नहीं बल्कि वहाँ की एर्दोगन सरकार खुद बढ़ावा दे रही है।
पिछले दिनों खबर आई थी कि आमिर खान अपनी अगली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग के लिए तुर्की गए हैं। तुर्की की मीडिया का कहना है कि आमिर खान वहाँ की तकनीकी इंफ्रास्ट्रक्चर, सिनेमा के लिए एडवांस फ़ैसिलिटी और वर्कफोर्स कैपेसिटी से खुश हैं। इससे पहले उन्होंने वहाँ के दौरों मे इन चीजों को देखा था। तुर्की का पर्यटन मंत्रालय उनकी सहायता कर रहा है।
So amir khan avoided to meet Israel PM but he met to turkey president who r Indian opponent.. And tht to be abt humanitarian n social projects to so called peace loving nation. Ab kuch boluga toh uske wife ko insecurity feel hogi. Phir intolerance wala natak suru hoga.#AmirKhan pic.twitter.com/1dGjvaYNbb
— CSK Army 🇮🇳 (@CskArmy_108) August 16, 2020
ऐसे में, तुर्की जाने और एर्दोगन से मुलाकात करने को लेकर सोशल मीडिया में आमिर खान की तीखी आलोचना हो रही है। एक यूजर ने लिखा है, “आमिर खान इजरायल के पीएम से मिलने से बचते रहे, लेकिन उन्होंने भारतीय प्रतिद्वंद्वी के रूप में तुर्की के राष्ट्रपति से मुलाकात की और तथाकथित शांतिप्रिय राष्ट्र के लिए मानवीय और सामाजिक परियोजनाओं के बारे में बताया। अब कुछ बोलूँगा तो उनकी पत्नी को असुरक्षा महसूस होगा। फिर असहिष्णुता वाला नाटक शुरू होगा।”
Amir Khan shooting in Turkey, shame on him when that country spoke against Kashmir, and when Indian go and praise them, these countries take advantage.@PMOIndia @narendramodi @AmitShah @republic @AskAnshul @Swamy39 @Shehzad_Ind @TimesNow
— Kumar Laungani (@LaunganiKumar) August 16, 2020
एक अन्य यूजर ने लिखा कि आमिर खान तुर्की में शूटिंग कर रहे हैं। उन्हें शर्म आनी चाहिए कि जो देश कश्मीर के खिलाफ बोलता है, वहाँ पर जाकर उसकी तारीफ करते हैं। यही देश हमारा फायदा उठाती है।
Amir khan went to Turkey and met Erdogan wife. Amir khan is well aware that Erdogan promotes Anti India and Anti Kashmir stand and has financed students from kashmir to speak against India on various platforms.he oppresses and subjugates Kurd minority so why such bonhomie? pic.twitter.com/kLPgeClCqp
— GyankiDukaan (@Gyankidukaan11) August 16, 2020
एक यूजर लिखता है, आमिर खान तुर्की गए और एर्दोगन से मिले। आमिर खान अच्छी तरह से जानते हैं कि एर्दोगन ने भारत विरोधी और कश्मीर विरोधी स्टैंड को बढ़ावा दिया है और कश्मीर के छात्रों को विभिन्न प्लेटफॉर्म पर भारत के खिलाफ बोलने के लिए वित्त पोषित किया है। ऐसे में उनसे मुलाकात क्यों?
बता दें कि जब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भारत आए थे तब तीनों खान ने उनका बहिष्कार किया था। कई बॉलीवुड हस्तियों को उनसे मिलने के लिए आमंत्रण दिया गया था, लेकिन आमिर खान सहित तीनों खान नहीं पहुँचे। समुदाय विशेष के कई लोगों ने तब ‘असली हीरो’ कह कर उनकी तारीफ की थी।