Saturday, March 29, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयएक्ट्रेस पोरी मोनी ने बिजनेसमैन नासिर महमूद पर लगाया रेप और हत्या की कोशिश...

एक्ट्रेस पोरी मोनी ने बिजनेसमैन नासिर महमूद पर लगाया रेप और हत्या की कोशिश का आरोप: माँगा पीएम हसीना से इंसाफ

“मैं न्याय के लिए कहाँ जाऊँ? पिछले चार दिनों में भी इसे नहीं ढूँढ सकी हूँ। हर कोई विस्तार से सुनता है, लेकिन कोई इस पर कुछ नहीं करता। मैं एक लड़की हूँ, एक अभिनेत्री हूँ, लेकिन उससे पहले मैं एक इंसान हूँ। मैं चुप नहीं रह सकती।"

पोरी मोनी के नाम से मशहूर बांग्लादेशी एक्ट्रेस शमसुन्नहर स्मृति ने एक फेसबुक पोस्ट कर प्रधानमंत्री शेख हसीना वाजेद से न्याय की गुहार लगाई है। 28 वर्षीय अभिनेत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ढाका बोट क्लब के मनोरंजन और कल्चरल मामलों के सचिव और बिजनेसमैन नासिर यू महमूद पर रेप और हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाया है। इस मामले में एक्ट्रेस ने सावर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेत्री ने आरोप लगाया कि नासिर ने चार दिन पहले ढाका के उत्तरा क्लब में उनके साथ मारपीट की। उन्होंने पीएम हसीना को माँ कहकर संबोधित करते हुए कहा कि उसने इस मामले में कानूनी एजेंसियों से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

एक्ट्रेस पोरी मोनी द्वारा किए गए फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट

बांग्ला में लिखी पोस्ट में अभिनेत्री ने कहा, “मैं न्याय के लिए कहाँ जाऊँ? पिछले चार दिनों में भी इसे नहीं ढूँढ सकी हूँ। हर कोई विस्तार से सुनता है, लेकिन कोई इस पर कुछ नहीं करता। मैं एक लड़की हूँ, एक अभिनेत्री हूँ, लेकिन उससे पहले मैं एक इंसान हूँ। मैं चुप नहीं रह सकती।”

एक्ट्रेस ने कुल 6 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया केस

एक्ट्रेस पोरी मोनी ने व्यवसायी और उत्तरा क्लब लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष, नासिर यू महमूद के अलावा पाँच अन्य के खिलाफ सावर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है। इस बात की जानकारी सावर पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इनचार्ज काजी मैनुल इस्लाम ने दी है।

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेत्री ने रविवार (13 जून 2021) की देर रात अपने आवास पर मीडिया ब्रीफिंग करने के बाद सोमवार ( 14 जून 2021) को केस दर्ज कराया। इससे पहले अपने फेसबुक पोस्ट में उन्होंने किसी की नाम नहीं लिया था।

पुलिस अधिकारी मैनुल ने कहा है कि इस मामले को लेकर ढाका के मीरपुर के रूपनगर पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत दर्ज की गई थी। लेकिन, चूँकि घटना सावर इलाके में हुई थी, इसलिए शिकायत को सावर पुलिस स्टेशन में स्थानांतरित कर दिया गया है।

2015 से पोरी मोनी ने पाई प्रसिद्धि

2015 में फिल्म इंडस्ट्री ज्वाइन करने के बाद पोरी मोनी की प्रसिद्धि में तेजी से उछाल आया है। उन्होंने दो दर्जन बांग्लादेशी फिल्मों में मुख्य महिला भूमिका निभाई है। फोर्ब्स पत्रिका ने पिछले साल उन्हें एशिया के 100 डिजिटल स्टार में से एक के रूप में सेलेक्ट किया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जयपुर में वीर तेजाजी की मूर्ति तोड़ने पर भड़के लोग, टोंक रोड किया जाम : MP हनुमान बेनीवाल बोले – ‘ये धार्मिक भावनाओं को...

जयपुर में पुलिस ने भारी फोर्स तैनात कर दी है। मंदिर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, और कुछ संदिग्धों के सुराग मिले हैं।

इस्लाम को नीचा दिखाता है हिंदुत्व… US की ह्यूस्टन विश्वविद्यालय में पढ़ाया जा रहा ऐसा ‘हिंदूफोबिक’ कंटेंट: भारतीय छात्र भड़के, विरोध देख यूनिवर्सिटी ने...

यूनिवर्सिटी का कहना है कि 'फंडामेंटलिज्म' जैसे शब्द इसमें विश्लेषण के लिए इस्तेमाल होते हैं, न कि किसी धर्म को नीचा दिखाने के लिए।
- विज्ञापन -