खालिस्तानियों को संरक्षण देने के कारण अलग-थलग पड़ गए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का अब कहना है कि वे भारत से अच्छे संबंध चाहते हैं। साथ ही उनके कार्यालय ने उन खबरों को भी नकार दिया है जिनमें उनके विमान में कोकीन मिलने की चर्चा थी। ट्रूडो इसी विमान से G20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए नई दिल्ली आए थे।
बीते दिनों भारत के एक पूर्व राजनयिक ने एक टीवी चैनल पर कहा था इस बात की ‘विश्वसनीय अफवाह’ है कि ट्रूडो के विमान में कोकीन पाया गया था। लेकिन कनाडा के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है, “यह खबर एकदम निराधार है और दर्शाती है कि कैसे गलत जानकारी मीडिया तंत्र तक अपना रास्ता बना लेती है।” कनाडा के अखबार टोरंटो सन ने इस बात की जानकारी दी है।
जस्टिन ट्रूडो के विमान में कोकीन होने को लेकर भारत के पूर्व राजनयिक दीपक वोहरा ने पत्रकार दीपक चौरसिया को दिए गए साक्षात्कार में कहा था कि इस बात की ‘विश्वसनीय अफवाह’ है कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के स्निफ़र डॉग्स ने ट्रूडो के विमान में ड्रग्स पाई थी। दीपक ने यह भी कहा था कि जस्टिन ट्रूडो भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा G20 के सभी मेहमानों के सम्मान में आयोजित किए गए रात्रिभोज में भी नशे में होने के कारण नहीं गए थे।
"Credible sources say, @JustinTrudeau was high on cocaine, sniffer dogs found some traces from his plane as well & hence he didn't attend the G20 dinner – Former Indian diplomat Deepak Vohra" pic.twitter.com/OkXo15iM4b
— Mr Sinha (@MrSinha_) September 26, 2023
दीपक वोहरा के इस दावे की भाषा जस्टिन ट्रूडो द्वारा भारत पर आरोप लगाने के दौरान उपयोग की गई भाषा से मेल खाती है। जस्टिन ट्रूडो ने जून 2023 में कनाडा के सरे शहर में हुई खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की मौत का जिम्मेदार भारत को बताया था। इस दौरान उन्होंने कनाडाई संसद में कहा था इस बात के ‘विश्वसनीय सबूत’ हैं कि निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंसिया शामिल थीं। ट्रूडो के इस बयान के पश्चात दोनों देशों के राजनयिक रिश्ते रसातल में जा चुके हैं।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भारत पर आरोप लगाने के पश्चात ‘एक कदम आगे-दो कदम पीछे’ की रणनीति अपनाते हुए भी नजर आ रहे हैं। उन्होंने यह बयान देने के पश्चात कहा था कि हम भारत को उकसाना नहीं चाहते हैं। अब ट्रूडो ने कहा है कि वह भारत के साथ अच्छे सम्बन्ध बनाने के लिए तत्पर हैं। हालाँकि उन्होंने निज्जर की हत्या को लेकर अपना पुराना राग फिर दोहराया है। ट्रूडो ने कहा कि भारत के साथ मिलकर हम निज्जर की हत्या के सभी तथ्य सामने लाए।
ट्रूडो ने कहा, “भारत एक उभरती हुई आर्थिक महाशक्ति है। साथ ही महत्वपूर्ण वैश्विक ताकत भी है। हमने पिछले वर्ष ही अपनी हिन्द-प्रशांत क्षेत्र की रणनीति तैयार की है और हम भारत के साथ गहरे संबंध बनाने के लिए भी तत्पर हैं।”