जम्मू-कश्मीर के रियासी में रविवार (9 जून 2024) को हुए आतंकी हमले पर नीडरलैंड्स के दक्षिणपंथी नेता गीर्ट वाइल्डर्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भारत सरकार से अपील की है कि वो कश्मीर घाटी में पाकिस्तानी आतंकियों को घुसने से रोके और देश के हिंदुओं की रक्षा करे। बता दें कि रियासी में एक टूरिस्ट बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। आतंकियों की फायरिंग की वजह से बस घाटी में गिर गई थी, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई, तो 30 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
गीर्ट वाइल्डर्स ने एक ट्वीट कर भारत से अपने लोगों की रक्षा करने की अपील की है। गीर्ट वाइल्डर्स ने ट्वीट कर कहा है, कि “कश्मीर घाटी में पाकिस्तानी आतंकवादियों को हिंदुओं की हत्या करने की इजाजत न दें। अपने लोगों की रक्षा करें भारत!”
Don’t allow Pakistani terrorists in the Kashmir Valley killing Hindus.
— Geert Wilders (@geertwilderspvv) June 10, 2024
Protect your people India! #AllEyesOnReasi
भारत और हिंदुओं को लेकर गीर्ट वाइल्डर्स अक्सर अपनी बात रखते हैं। पिछले साल नीदरलैंड्स में चुनाव में उनकी पार्टी को काफी अच्छा जनसमर्थन मिला था। उन्हें पूरी दुनिया से बधाइयाँ मिल रही थी। इस दौरान उन्होंने भारत और हिंदुओं को लेकर खास पोस्ट किया था और हिंदुओं का समर्थन करते रहने की बात कही है।
कौन हैं गीर्ट वाइल्डर्स?
नीदरलैंड के वेनलो में 6 सितंबर 1963 में जन्मे गीर्ट वाइल्डर्स एक दक्षिणपंथी डच नेता हैं। वह अपने इस्लाम विरोधी रुख के लिए जाने जाते हैं। वह वर्ष 2004 के बाद से लगातार पुलिस सुरक्षा में रहते हैं। उनके एक बार मोरक्को के लोगों को कूड़ा बोलने पर काफी विवाद हुआ था। पीवीवी की स्थापना उन्होंने 2006 में की थी। उन्हें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप का डच अवतार भी कहा जाता है।
वाइल्डर्स को अवैध प्रवासियों के प्रति उनके कठोर रवैए और डच हितों को सबसे आगे रखने के लिए जाना जाता है। उन्होंने जुलाई 2022 में भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा और बांग्लादेशी हिंदुओं का मुद्दा भी डच संसद में उठाया था। उन्होंने अक्टूबर 2022 में भी नूपुर शर्मा के समर्थन में ट्वीट किया था। डच सांसद ने भारत में हिंदुओं पर हमले की घटनाओं का भी जिक्र किया था। उन्होंने नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा एक हिंदू दर्जी (कन्हैया लाल) का सिर कलम करने की घटना पर भी प्रकाश डाला था। यही नहीं, उन्होंने अभी अप्रैल 2024 में भी नूपुर शर्मा से फोन पर बातचीत की थी और उसके बारे में सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया था।