कनाडा में ट्रक काफिलों के लिए फंड एकत्रित करने के लिए शुरू किया गया अभियान अब ऑनलाइन फंड रेजिंग साइट ‘GoFundMe’ प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है। इस कार्रवाई के पीछे का कारण साइट ने ‘शर्तों के उल्लंघन’ को बताया है। इससे पहले ऑनलाइन फंड रेजिंग साइट ने कहा था कि वे उन ट्रक ड्राइवरों द्वारा एकत्रित किए गए 10 मिलियन डॉलर (₹ 74,64,24,500) फंड की समीक्षा करेंगे, जो कनाडा सरकार के विरुद्ध इस समय प्रदर्शन कर रहे हैं।
At the request of Trudeau, @GoFundMe has just stolen $9,000,000 from the truckers. Rather than automatically refunding it to the donors, they say they’re going to give it to groups of their own choosing. What a windfall for Black Lives Matter, Greenpeace and Planned Parenthood! pic.twitter.com/prEwLnypfe
— Ezra Levant 🍁 (@ezralevant) February 4, 2022
अपने बयान में GoFundMe वेबसाइट ने कहा कि वे शांतिपूर्व प्रदर्शन का समर्थन करते हैं और जब उनकी साइट से स्वतंत्रता काफिला 2022 (‘फ्रीडम कान्वॉइ’) नाम से फंड रेज होना शुरू हुआ तो उन्हें यही लगा था कि ये फंड शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए है। बयान में कहा गया, “अब हमारे पास कानून प्रवर्तन के सबूत हैं कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन एक व्यवसाय बन गया है जिसमें पुलिस रिपोर्ट के अनुसार हिंसा व अन्य गैरकानूनी गतिविधियाँ शामिल हैं।”
In light of the unlawful behaviour that has transpired in the last few days, they have come to the right decision in support of our city and our residents.
— Jim Watson (@JimWatsonOttawa) February 4, 2022
These protesters have been holding our city hostage for a week now, and I'm hopeful that limiting their access to … 2/3
कनाडाई सरकार के निर्देश
बता दें कि ‘GoFundMe’ वेबसाइट को प्रदर्शनकारियों के लिए फंड रेज करने से रोकने के लिए ओटावा के मेयर जिम वॉटसन ने निर्देश दिए थे और ट्रक चालकों को वो पैसा देना से मना किया था जो कि साइट पर इकट्ठा हुआ। इसके बाद साइट ने अपनी विश्वसनीयता का दावा करते हुए कहा कि वो स्थानीय अधिकारियों के साथ काम करते हैं ताकि उनके पास जमीनी घटनाओं की विस्तृत तथ्यात्मक समझ हो। आगे बयान में लिखा गया कि साइट ने प्रासंगिक त्थ्यों की समीक्षा की और स्थानीय कानून प्रवर्तन व शहर के अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद पाया कि ये फंड रेजर उनकी सेवा शर्तों का उल्लंघन करता है। इसलिए इसे मंच से हटाया जाता है। इसी के साथ साइट ने ट्रक ड्राइवरों के लगभग 9 मिलियन डॉलर (₹67,17,82,050) जब्त कर लिए।
जानकारी के लिए बता दें कि इस फंड को इकट्ठा करने का काम तमारा रिच द्वारा एक संयोजक के तौर पर और बीजे डिचर द्वारा एक टीम सदस्य के तौर पर किया जा रहा था। जिस समय साइट ने इसे रोका तब तक इस पर 10 मिलियन डॉलर रेज हो चुके थे, जिनमें से 1 मिलियन डॉलर प्रदर्शन के लिए जारी किए गए थे जिसमें ये योजना थी कि पैसे का इस्तेमाल शांतिपूर्वक विरोध करने वाले लोगों के लिए ईंधन की लागत को कवर करने के लिए किया जाएगा।
फेसबुक ने हटाया प्रदर्शनकारियों का पेज
GoFundMe द्वारा इस प्रकार सारे अभियान को रोकने पर अरबपति एलन मस्क ने उन्हें ‘प्रोफेशनल चोर’ कहा है जबकि केवल गो फंड मी वेबसाइट अकेली ऐसी साइट नहीं है जिन्होंने इस तरह के काफिले में शामिल प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध कदम उठाए हों, फेसबुक ने भी बुधवार को अपने प्लेटफॉर्म से ‘Convoy to Dc’ पेज को हटा दिया था जो कि यूएसए में वैक्सीन रूल्स के विरुद्ध होना था, जिसके बाद ट्रक वालों ने फेसबुक के इस कदम पर उन्हें लताड़ लगाई।
It’s not my money pic.twitter.com/IKRxhGo8wS
— Elon Musk (@elonmusk) February 5, 2022
ये स्वतंत्रता काफिला कैलिफोर्निया से वॉशिंगटन डीटी तक निकाला जाना था। कथिततौर पर ये प्रदर्शन कनाडा के ट्रक चालकों से प्रेरित था जो हाल में वैक्सीन जनादेश के विरोध में सड़कों पर उतरे थे। फेकबुक पर इल्जाम है कि उन्होंने सिर्फ पेज को ही अपने प्लेटफॉर्म से नहीं हटाया बल्कि जेरेमी जॉनसन नाम के व्यत्ति जिन्होंने उस पेज को बनाया था उसे भी हटा दिया है। इस पर जॉनसन ने कहा, “वे केवल उन लोगों को शांत कराना चाहते हैं जो सच बोलते हों।”