‘मकान मालिक युद्ध में, उनके बीवी-बच्चों को अकेला कैसे छोड़ूँ’ : 17 साल की नेहा ने यूक्रेन से लौटने से किया मना

यूक्रेन में उपजे हालातों के बाद बंकरों में बैठे लोग (तस्वीर साभार: ट्विटर)

यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच जहाँ हर कोई यूक्रेन छोड़कर अपने-अपने देश लौटने की कोशिशों में है। वहीं भारत की 17 वर्षीय लड़की ने इस समय यूक्रेन छोड़कर भारत आने से साफ मना कर दिया है। लड़की का नाम नेहा सांगवान है, जो भारत के हरियाणा राज्य की निवासी और यूक्रेन में मेडिकल पढ़ने गई थी। वह वहाँ यूक्रेन की राजधानी कीव में किराए पर रहती है और अब अपने मकान मालिक के परिवार का ख्याल रखने के लिए वहाँ रुकी है।

नेहा का कहना है कि उनके मकान मालिक अब रूसी सेना से लड़ने के लिए यूक्रेन सेना में शामिल हो गए हैं। ऐसे हालातों में वो अपनी मकान मालिकन और उनके तीन बच्चों को अकेला छोड़कर भारत नहीं आ सकतीं। उनका फैसला है कि वो यूक्रेन में रहकर अपने मकान मालिक के बच्चों की देख रेख करेंगी।

बता दें कि 17 साल की नेहा सांगवान एक सैनिक की बेटी हैं। पिछले साल उनके पिता के निधन के बाद उनकी अध्यापिका माँ ने उन्हें मेडिकल पढ़ने यूक्रेन भेजा था। लेकिन वहाँ हॉस्टल न मिलने की वजह से वह एक सिविल इंजीनियर के घर रहने लगीं। नेहा का कहना है कि उनके मकान मालिक युद्ध के कारण यूक्रेन सेना में चले गए हैं। अब उनके परिवार को बंकर में रहना पड़ रहा है। वह कहती हैं कि उस परिवार ने उन्हें इतने दिन एक फैमिली की तरह रखा। ऐसी मुश्किल घड़ी में वह उनका साथ नहीं छोड़ सकतीं।

उल्लेखनीय है कि नेहा को वापस आने के लिए उनके परिवार वाले बहुत बार बोल चुके हैं। लेकिन हर बार उन्होंने एक ही जवाब दिया कि वो इस संकट की घड़ी में अपने मकान मालिक के परिवार के साथ रहेंगे। उनकी इस बहादुरी के बारे में नेहा की माँ की एक दोस्त सविता जाखड़ ने सोशल मीडिया पर बताया है। अब लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया