स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज हर भारतीय आजादी का अमृत महोत्सव अपने-अपने ढंग से मना रहा है। केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी तिरंगे को फहराते हुए इस दिवस की शुभकामनाएँ दी जा रही हैं। ऐसे में अमेरिका के न्यू जर्सी के एडिसन में भी कुछ हिंदुओं ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए तिरंगा यात्रा निकाली। साथ ही बुलडोजर पर पीएम मोदी की और ‘बाबा बुलडोजर’ लिखते हुए योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगाई।
इस तस्वीर को देखने के बाद इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल भड़क गया। अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल IAM काउंसिल से ट्वीट करके बताया कि उन्हें बुलडोजर देख कितनी परेशानी हुई है। आईएएम काउंसिल ने लिखा, “आज, न्यू जर्सी के ए़़डिसन में दक्षिणपंथी हिंदू संगठनों ने उस बुलडोजर के साथ मार्च किया, जो भारत में मुस्लिमों के घरों और जीवन को तबाह करने के लिए भाजपा सरकार का हथियार बन चुका है।”
Today, the Hindu right-wing in Edison, New Jersey marched with bulldozers, which have become a weapon in the hands of the BJP government to destroy Muslim homes and livelihoods. pic.twitter.com/3M3GKj8kcq
— Indian American Muslim Council (@IAMCouncil) August 15, 2022
इस ट्वीट को देखने के बाद कई अन्य मुस्लिमों ने प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा, “भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी ये लोग मुस्लिमों के खिलाफ घृणा को नहीं छिपा पा रहे।”
फिफि हारून ने लिखा, “ये बहुत वाहियात है। अमेरिका में रहने वाले भारतीय स्वतंत्रता दिवस पर बुलडोजर से आजादी कहते हुए मार्च कर रहे हैं। वहीं मोदी सरकार इसका इस्तेमाल मुस्लिमों को सजा देने के लिए कर रही है। अल्पसंख्यकों पर हमलों का महिमामंडन कोई स्वतंत्रता नहीं बल्कि घृणा है।”
This is so disturbing!
— Fifi Haroon (@fifiharoon) August 15, 2022
Indians living in US marching on India's Independence day with bulldozers saying "Azadi" when the Modi govt has been bulldozing Muslim homes as punishment!
Glorifying the targetting of minorities isnt a symbol of freedom its one of hate!
Via @tomtomatoe https://t.co/AKdtVX9mtP
एक यूजर ने पूछा, क्या भारत के बाद अब अमेरिका हिंदू आतंवाद का हब बन रहा है?
After India, USA becoming a Hub of Hindu Terrorism ?@UN @antonioguterres @UNHumanRights @POTUS@VP @RepAndreCarson @Ilhan @RashidaTlaib @aoc https://t.co/O7hZdV48y5
— கடலோடி🇮🇳ملاح (@kadalodi04) August 15, 2022
शफीक पूछता है कि मुस्लिमों के खिलाफ घृणा ही सबसे अच्छा ढंग है क्या स्वतंत्रता दिवस पर मनाने का?
Hatred for muslims is the only thing worth celebrating on independence day https://t.co/LlGUO8oQSB
— Shafeeq (@okey_sheri) August 15, 2022
अल्ताफ हुसैन लिखते हैं, “स्वतंत्रता दिवस की परेड में बुलडोजर लाने का क्या मकसद है? ऐसी मशीनरी का ही इस्तेमाल मुस्लिमों के घर ध्वस्त करने के लिए किया जाता है। नफरतें फैलानी बंद करो।”
What purpose does it serve in an Independence Day parade to include bulldozers? The same types of machinery being used to raze homes of Muslim social justice advocates to the ground? Stop inciting hate. https://t.co/iK31lN9Hwb
— Altaf Husain (@husainaltaf) August 15, 2022