Wednesday, June 18, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय43 देशों के लिए फरिश्ता बना भारत, तय की 28000 विदेशी नागरिकों की सकुशल...

43 देशों के लिए फरिश्ता बना भारत, तय की 28000 विदेशी नागरिकों की सकुशल घर वापसी

इजरायल, ब्राजील और अमेरिका के राष्ट्राध्यक्षों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की है क्योंकि उन देशों को कई ज़रूरी चीजें भारत ने मुहैया कराई। इनमें दवाएँ भी शामिल हैं। 'वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन' ने भी भारत सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सराहा है।

कोरोना वायरस की आपदा आने के बाद भारत ने न सिर्फ़ देश में रह रहे नागरिकों की सुरक्षा के लिए क़दम उठाए बल्कि विदेश में रह रहे भारतीयों को भी वापस लाने के लिए सब कुछ किया। इसके अलावा भारत में फँसे विदेशियों को भी घर पहुँचाया। आँकड़ों के मुताबिक, अब तक भारत सरकार ने 43 देशों के 28 हज़ार से भी अधिक विदेशी नागरिकों को बाहर निकाल कर वापस उनके घर भेजने में सफलता प्राप्त की है। ये आँकड़े मध्य मार्च से लेकर 11 अप्रैल तक के हैं। साथ ही लॉकडाउन के बीच भी भारत सरकार ने विदेश में फँसे भारतीयों को वापस लाने का काम जारी रखा।

जिन विदेशियों को उनके घर पहुँचाया गया, उनमें 1200 अमेरिकी, 1400 कैनेडियन, 3000 जापानी और 2000 ब्रिटिश शामिल हैं। इसके अलावा यूरोप के भी कई लोगों को सकुशल उनके घर भेजा गया। इसके लिए मोदी सरकार ने चार्टर्ड और स्पेशल फ्लाइट्स की व्यवस्था की। इनमें दूसरे देशों ने भी अपने नागरिकों को निकालने के लिए फ्लाइट्स का इंतजाम किया। गल्फ देशों, यूरेशिया और पड़ोसी देशों के लोगों को निकाला गया। चुनौती यह थी कि अधिकतर विदेशी पर्यटक बड़े शहरों से काफ़ी दूर फँसे हुए थे।

सिंगापुर के 700 लोगों को वापस उनके घर भेजा गया। 3000 मलेशिया के लोगों के सकुशल वापसी की व्यवस्था की गई। बहुत सारे मलेशियन दक्षिण भारत में भी फँसे हुए थे। 400 ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों की वापसी की व्यवस्था की गई। हाल ही में 444 ऑस्ट्रेलियाई लोगों को एक विशेष फ्लाइट से मेलबर्न भेजा गया। इनमें 14 न्यूजीलैंड के लोग भी शामिल थे। क़रीब 6000 ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों ने इंडियन मिशन के पास डिप्लोमैटिक हेल्प के लिए आवेदन किया था।

इजरायल, ब्राजील और अमेरिका के राष्ट्राध्यक्षों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की है क्योंकि उन देशों को कई ज़रूरी चीजें भारत ने मुहैया कराई। इनमें दवाएँ भी शामिल हैं। ‘वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन’ ने भी भारत सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सराहा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

न किसी की ‘पंचायती’ स्वीकारी, न किसी की ‘पंचायती’ करेंगे स्वीकार… 35 मिनट में PM मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को बता दी उनकी ‘औकात’:...

35 मिनट की बातचीत पिछले महीने ऑपरेशन सिंदूर के वक्त जो खबरें आईं थीं उससे संबंधित थीं, जिनमें ट्रंप के एक पोस्ट के बाद धड़ल्ले से चलाया गया कि भारत ने तो ऑपरेशन सिंदूर इसलिए रोका क्योंकि अमेरिका ने हस्तक्षेप किया था।

कागजों से निकल कर 40 करोड़ लोगों तक पहुँची सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएँ: ₹1 लाख करोड़ पहुँचा बजट: 11 सालों में इतना बदल गया हेल्थ...

भारत की स्वास्थ्य सेवाओं में मोदी सरकार ने एक मील का पत्थर स्थापित किया है। गंभीर और असाध्य बीमारियों के लिए भी विकल्प मौजूद किए।
- विज्ञापन -