Monday, November 18, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयअफगानिस्तान में फँसे भारतीय शिक्षक ने पीएम मोदी और शाह से लगाई बचाव की...

अफगानिस्तान में फँसे भारतीय शिक्षक ने पीएम मोदी और शाह से लगाई बचाव की गुहार, बंगाल पहुँचते ही करने लगा तालिबान की तारीफ

तमाल भट्टाचार्य ने दावा किया कि तालिबान ने न केवल उनके साथ अच्छा व्यवहार किया, बल्कि उन्हें अच्छा खाना भी खिलाया है। उन्होंने दावा किया, "तालिबानियों ने हमारे साथ क्रिकेट भी खेला।"

अफगानिस्तान से रविवार (22 अगस्त) को अपने घर लौटने के बाद कोलकाता निवासी तमाल भट्टाचार्य ने तालिबान की प्रशंसा कर विवाद खड़ा कर दिया। उत्तरी दमदम इलाके के निमटा में रहने वाले 34 वर्षीय तमाल अफगानिस्तान में तब से फँसे हुए थे, जब से तालिबान ने काबुल पर कब्जा जमा लिया था। मैकेनिकल इंजीनियर तमाल काबुल के कर्दन इंटरनेशनल स्कूल में फिजिक्स और केमिस्ट्री पढ़ाते थे। मैकेनिकल इंजीनियर की ट्रेनिंग के वक्त से तमाल अपने स्कूल के स्टाफ क्वार्टर में रह रहे थे। हालाँकि, तालिबान के काबुल शहर पर कब्जा करने के बाद उन्हें खुद को प्रिंसिपल के आवास के अंदर बंद होने के लिए मजबूर होना पड़ा।

तमाल ने आरोप लगाया कि उन्होंने भारतीय दूतावास से संपर्क किया, लेकिन कई प्रयासों के बावजूद वह हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक नहीं पहुँच सके। बाद में उन्होंने शुक्रवार (20 अगस्त) को रात 11 बजे हवाई अड्डे के गेट पर पहुँचने का दावा किया, लेकिन सरकारी अधिकारियों और दस्तावेजों की कमी के कारण अमेरिकी सुरक्षा बलों ने उन्हें वापस भेज दिया। उन्होंने कहा कि तालिबानी हवाई अड्डे के आसपास थे और उन्हें पास के एक विवाह कक्ष में रात बितानी पड़ी। आनंद बाजार पत्रिका से बात करते हुए तमाल ने कहा, ”कृपया पीएम मोदी और अमित शाह को सूचित करें, ताकि हमें जल्द से जल्द यहाँ से निकाला जा सके।”

आनंदबाजार पत्रिका की रिपोर्ट का स्क्रीनग्रैब

तमाल के माता-पिता के अनुसार, शनिवार (21 अगस्त) दोपहर को तालिबान ने तमाल को उठाया था। एबीपी आनंद ने बताया कि भारतीय नागरिक ने उन्हें व्हाट्सएप पर एक संदेश के माध्यम से वहाँ क्या हो रहा है इसके बारे में सूचित किया था। उसके माता-पिता ने दावा किया कि उसे कट्टरपंथी इस्लामवादियों ने पूछताछ के बाद रिहा कर दिया था। आखिरकार, तमाल को 10 अन्य बंगाल निवासियों के साथ भारतीय वायु सेना (IAF) के कर्मियों वहाँ से बाहर निकाला। वह शनिवार देर रात फ्लाइट में सवार हुए और रविवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुँचे।

तमाल ने अच्छे खाने और क्रिकेट के लिए तालिबान को धन्यवाद दिया

उसी दिन तमाल नई दिल्ली से फ्लाइट लेकर कोलकाता लौट गए। तमाल, जिसे भारत सरकार ने तालिबानियों से सफलतापूर्वक बचाया था, उसने घर पहुँचने के बाद तालिबान की प्रशंसा की। एबीपी न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, तमाल भट्टाचार्य ने दावा किया कि तालिबान ने न केवल उनके साथ अच्छा व्यवहार किया, बल्कि उन्हें अच्छा खाना भी खिलाया है। उन्होंने दावा किया, “तालिबानियों ने हमारे साथ क्रिकेट भी खेला।” इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से तालिबान के नियंत्रण वाले काबुल से उन्हें तुरंत निकालने का अनुरोध किया था।

एबीपी आनंद की रिपोर्ट का स्क्रीनग्रैब

नेटिज़न्स ने तालिबान से बचाए गए भारतीय नागरिक के दोहरे मापदंड पर सवाल उठाया

तमाल भट्टाचार्य के दोहरे रवैया पर नेटिज़न्स चकित थे। ट्विटर यूजर कीया घोष ने टिप्पणी की, “तस्वीर 1: काबुल में फँसा एक व्यक्ति संकट में पीएम मोदी और अमित शाह से मदद की गुहार लगाता है। पीएम से खुद को तालिबानियों के कब्जे से निकालने का अनुरोध करता है। तस्वीर 2: कोलकाता में उतरने के बाद वह तालिबानियों की प्रशंसा करता है। उसने तो यहाँ तक कह दिया है कि उन्होंने हमारे साथ क्रिकेट खेला। ऐसा कहकर उन्होंने एक सच्चा कम्युनिस्ट होने का सबूत दिया है।”

एक अन्य यूजर ने अफसोस जताते हुए कहा, “उनके जैसे लोगों को निगरानी में रखना जरूरी है। आतंकियों का साथ देने वाला किसी आतंकी से कम नहीं होता। उनके (तमाल) जैसे लोग इस देश के लिए खतरनाक हैं।”

एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “कौन है यह बेवकूफ? मैं भारत सरकार (GOI) से उसे (अफगानिस्तान) वापस भेजने का आग्रह करता हूँ।”

अफगानिस्तान के काबुल से 87 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का एक विशेष विमान रविवार (22 अगस्त) को दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। शनिवार को भारतीय वायु सेना (IAF) का एक परिवहन विमान भारतीयों को काबुल से ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे ले गया था, जहाँ से उन्होंने भारत के ल‍िए उड़ान भरी थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -