Friday, June 20, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय5 साल की यजीदी बच्ची, चेन से बाँध धूप में रखा; प्यास से मर...

5 साल की यजीदी बच्ची, चेन से बाँध धूप में रखा; प्यास से मर गई: IS आतंकी को जर्मनी में पहली बार सजा

29 वर्षीय ताहा अल-जुमैली को सीरिया और इराक में 3,000 से अधिक यज़ीदियों (Yazidis) की हत्या और 7,000 महिलाओं और लड़कियों को गुलाम बनाने के लिए नरसंहार और मानवाधिकारों का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया था।

जर्मनी की एक अदालत ने 5 वर्षीय यज़ीदी बच्ची की मौत के मामले में इस्लामिक स्टेट समूह (ISIS) के आतंकवादी को मंगलवार (30 नवंबर 2021) को नरसंहार और मानवाधिकारों के उल्लंघन अपराध का दोषी करार दिया। इस शख्स पर आरोप था कि इसने 5 साल की बच्ची को गुलाम के तौर पर खरीदा था और सजा के रूप में उसे कड़ी धूप में जंजीरों से बाँध दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। 29 वर्षीय ताहा अल-जुमैली को सीरिया और इराक में 3,000 से अधिक यज़ीदियों (Yazidis) की हत्या और 7,000 महिलाओं और लड़कियों को गुलाम बनाने के लिए नरसंहार और मानवाधिकारों का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया था।

जर्मनी में फ्रैंकफर्ट की स्थानीय अदालत ने इराकी नागरिक ताहा अल-जुमैली को उम्रकैद की सजा सुनाई, जिसके बाद वह कोर्ट रूम में ही गिर गया। जर्मन प्रोसिक्यूटर ने अदालत से कहा कि अल-जुमैली और उसकी जर्मन पत्नी जेनिफर वेनिश ने 2015 में सीरिया में आईएस के एक शिविर से एक यजीदी महिला और उसकी पाँच साल की बेटी को गुलाम के रूप में खरीदा था। दोनों को आतंकवादी संगठन ने 2014 के अगस्त में उत्तरी इराक से पकड़ा था, जिसके बाद से माँ-बेटी को बार-बार खरीदा-बेचा गया। अल-जुमैली माँ-बेटी को अपने साथ इराक के फलुजा शहर में अपने घर ले गया और उन्हें मकान की देखभाल करने और कठोर इस्लामिक कानून का पालन करने के लिए मजबूर किया।

इस दौरान वह माँ-बेटी को भर पेट भोजन भी नहीं देता था और सजा के तौर पर उनको मारता पीटता था। अभियोजन पक्ष ने आरोप लगाया है कि 2015 के अंत में अल-जुमैली ने बच्ची को रात में बिस्तर गीला करने के कारण बेहद कठोर सजा दी। उसने बच्ची को 50 डिग्री सेल्सियस ((122 Fahrenheit) की तेज धूप में खिड़की से लोहे की जंजीरों से बाँध दिया, जिसके चलते बच्ची की मौत हो गई। वहीं, तमाम प्रताड़ना झेलने के बाद बच्ची की माँ सुरक्षित बच गई। केवल अपने पहले नाम नोरा से पहचानी गई बच्ची की माँ ने म्यूनिख और फ्रैंकफर्ट दोनों कोर्ट में अपनी बेटी के लिए गवाही दी है।

बता दें कि यज़ीदी धार्मिक अल्पसंख्यकों का आईएस द्वारा सुनियोजित रूप से दमन किए जाने में भूमिका के लिए पूरी दुनिया में किसी को दोषी करार दिए जाने की यह पहली घटना है। हालाँकि, बचाव पक्ष के वकील ने अपने मुवक्किल के खिलाफ आरोपों से इनकार किया था। दोषी की जर्मन पत्नी को भी इसी मामले में पिछले महीने 10 साल कैद की सजा सुनाई गई थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

वोटिंग के वीडियो-फोटो का ना हो गलत इस्तेमाल, इसलिए 45 दिन बाद डिलीट कर दिया जाएगा डाटा: चुनाव आयोग ने लिया फैसला, कहा- प्राइवेसी...

चुनाव आयोग ने चुनाव से जुड़े वीडियो और फोटो नतीजा आने के 45 दिन बाद हटा देने का फैसला किया। इससे कोई इनका गलत इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।

बिहार को PM मोदी ने दी ₹10000 करोड़ की योजनाएँ, वंदे भारत भी: सीवान में बोले- पंजे-लालटेन के शिकंजे से राज्य बना पलायन का...

पीएम मोदी ने बिहार को 10,000 करोड़ की सौगात दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के विकास के लिए डबल इंजन सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
- विज्ञापन -