धर्म के नाम पर कश्मीर में आतंक को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान को एक इस्लामी विद्वान ने खरी-खरी सुनाई है।
ऑस्ट्रेलियाई इस्लामिक विद्वान इमाम मुहम्मद तौहीदी ने कहा है कि कश्मीर न कभी पाकिस्तान का हिस्सा रहा है और न कभी उसका हिस्सा बनेगा।
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने के मामले पर ट्विटर पर अपनी राय रखते हुए इमाम ने यह बात कही है। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा है कि हिन्दुस्तान इस्लाम से भी पुराना है।
Kashmir was never part of Pakistan. Kashmir will never be part of Pakistan.
— Imam Mohamad Tawhidi (@Imamofpeace) August 11, 2019
Both Pakistan and Kashmir belong to India. Muslims converting from Hinduism to Islam doesn’t change the fact that the entire region is Hindu Land. India is older than Islam let alone Pakistan. Be honest..
उन्होंने ट्वीट किया है, “पाकिस्तान और कश्मीर दोनों भारत के हैं। हिन्दुओं के धर्म बदलकर मुस्लिम बनने से इस सच को झुठलाया नहीं जा सकता कि वह पूरा इलाका हिन्दू भूमि है। हिन्दुस्तान इस्लाम से भी पुराना है।”
‘Imam of peace’ tells Pakistan to ‘be honest’ about Kashmir belonging to India — RT https://t.co/5Ze6cQDZwJ
— Imam Mohamad Tawhidi (@Imamofpeace) August 13, 2019
तौहीदी ने 11 अगस्त 2019 को यह ट्वीट किया था। अपने हालिया ट्वीट में उन्होंने लोकतंत्र का हवाला देते हुए पाकिस्तान से बलूचिस्तान की आजादी का भी समर्थन किया है। उन्होंने वहाँ महिलाओं की किडनैपिंग और उन पर अत्याचार को लेकर चिंता जताई है। साथ ही बलूचिस्तान को पाकिस्तान की सरकार और आईएसआई की कैद से छुटकारा दिलाने की बात भी कही है।
FREE BALOCHISTAN FROM THE TYRANNY OF PAKISTAN’S TERROR FUNDING REGIME. STOP KIDNAPPING AND ABUSING THEIR WOMEN. DOWN WITH ISI AND IMRAN KHAN.
— Imam Mohamad Tawhidi (@Imamofpeace) August 14, 2019
LONG LIVE DEMOCRACY.#BalochistanSolidarityDay
खुद को सुधारवादी बताने वाले इमाम तौहीदी अपनी चर्चित किताब ‘फॉर लेफ्ट, फॉर राइट, कीप अ बैलेंस इन लाइफ’ में कट्टरपंथ को सिरे से खारिज कर चुके हैं। अपने हालिया ट्वीट में उन्होंने बताया था कि उनके अधिकतर अनुयायी अच्छे लोग हैं, जिसके कारण उन्हें कट्टरपंथियों से लड़ने की ताकत मिलती है।