भारत में दीपावली नज़दीक आ चुकी है। लोग प्रकाश के पर्व की तैयारियाँ कर रहे हैं। वहीं, मिडिल ईस्ट में इजरायल और हमास के बीच युद्ध चल रहा है, जिसमें 240 इजरायलियों को हमास ने अभी भी बंधक बनाया हुआ है। इस बीच, भारत में इजरायल के राजदूत ने लोगों से अपील की है कि समस्त भारतीय हमास द्वारा अपहृत और बंदी बनाए गए इजरायलियों की सकुशल वापसी के लिए ‘उम्मीदों का दीया’ जलाएँ। उन्होंने भारतीयों से इजरायल के समर्थन की भी अपील की।
इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो दीया जलाते हुए दिख रहे हैं। गिलोन ने कहा, “हमारे 240 प्रियजनों को हमास के आतंकवादियों ने एक महीने से बंधक बना रखा है। हर दिवाली पर हम दीये जलाकर भगवान राम की वापसी का जश्न मनाते हैं। इस दिवाली में हम आपको हमारे प्रियजनों के वापस आने की उम्मीद में दीया जलाने के लिए आमंत्रित करते हैं। हमें टैग करें और #DiyaOfHope का उपयोग करके अपनी तस्वीरें साझा करें।”
गिलोन ने कहा, “हम भारतीयों से अपील करते हैं कि वे इन नागरिकों के लिए प्रार्थना करें। हम उम्मीद करते हैं कि हम जल्द ही उन्हें उनके परिवारों के पास वापस ला सकेंगे।”
Please join us in lighting a Diya 🪔 for the hostages in Gaza. #DiyaOfHope #Diwali2023 #HamasTerrorists #BringThemBackHome https://t.co/R8bFnd7wCb pic.twitter.com/WYK9vjm0ao
— Naor Gilon (@NaorGilon) November 8, 2023
इस बीच इजरायली रक्षा बलों ने अपने अभियानों के दौरान हमास आतंकवादियों से बरामद विभिन्न हथियारों की तस्वीरें जारी कीं। IDF के अनुसार, 7 अक्टूबर को हमास के आतंकवादियों के पास से मिले हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया गया है, जिसमें 1493 हथगोले और विस्फोटक, 760 RPG, 427 विस्फोटक बेल्ट, 375 रॉकेट, 106 रॉकेट मिसाइलें शामिल हैं। IDF ने बताया कि ये केवल कुछ हथियार हैं जिनका इस्तेमाल 1400 से अधिक इजरायली नागरिकों के नरसंहार के लिए किया गया था।
इस बीच, इजरायल के प्रधानमंत्री ने कहा है कि गाजा में सुरक्षा की जिम्मेदारी अनिश्चितकाल के लिए अब इजरायल उठाएगा। उनके इस बयान के सीधे मायने है कि गाजा को इजरायल पूरी तरह से हथियारों से मुक्त करना चाहता है, साथ ही सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी अपने पास रखना चाहता है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने कहा है कि अगर इजरायल ऐसा पहले करता, तो हमास वाला 7 अक्टूबर को हमले की नौबत ही नहीं आती।
बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने जल, थल और वायु मार्ग से हमला बोला था। हमास के आतंकी हमले में 1400 से अधिक इजरायलियों की मौत हो गई, जबकि 240 लोगों को हमास के आतंकी बंधक बनाकर गाजा पट्टी ले गए। इसके बाद इजरायल ने युद्ध की घोषणा कर दी और अभी गाजा को दो हिस्सों में बाँट दिया है। इजरायल के जवाबी हमले में अब तक 10,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। इजरायल लगातार गाजा पर हवाई हमलों के साथ अब जमीनी हमले भी कर रहा है।