Wednesday, November 13, 2024
Homeदेश-समाज'भारत ने किसान आंदोलन के दौरान पत्रकारों पर कार्रवाई करने को कहा, धमकी दी':...

‘भारत ने किसान आंदोलन के दौरान पत्रकारों पर कार्रवाई करने को कहा, धमकी दी’: जैक डॉर्सी के बयान पर कॉन्ग्रेस लट्टू, सरकार ने दिया करारा जवाब

उन्होंने बताया कि कैसे जैक डॉर्सी के अंतर्गत ट्विटर और उसकी टीम ने बार-बार भारतीय कानून का उल्लंघन किया। उन्होंने ये भी ध्यान दिलाया कि ट्विटर के किसी भी व्यक्ति को जेल में नहीं डाला गया।

ट्विटर के पूर्व CEO जैक डॉर्सी ने आरोप लगाया है कि किसान आंदोलन को दबाने के लिए भारत ने कंपनी पर दबाव बनाया। केंद्र सरकार ने इन आरोपों का करारा जवाब दिया है। जैक डॉर्सी ने दावा किया कि भारत सरकार ने उनसे उन हैंडल्स को ब्लॉक करने को कहा था, जो 2020-21 में चले ‘किसान आंदोलन’ का समर्थन कर रहे थे। उन्होंने यहाँ तक दावा किया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन पत्रकारों पर भी कार्रवाई करने को कहा गया, जो सरकार की आलोचना कर रहे थे।

उन्होंने एक यूट्यूब चैनल से इंटरव्यू के दौरान ये बातें कही। जैक डॉर्सी ने कहा कि भारत से उनके पास ‘किसान आंदोलन’ के दौरान कई निवेदन आए थे, खासकर उन पत्रकारों के लिए जो सरकार की आलोचना कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि कुछ इस तरह धमकी दी गई जैसे भारत में ट्विटर को बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत ट्विटर के लिए एक बहुत बड़ा बाजार था। उन्होंने भारत को लोकतांत्रिक देश बता कर तंज कसा।

जैक डॉर्सी ने कहा कि ट्विटर के अधिकारियों पर छापेमारी की धमकी दी गई और ऐसा हुआ भी। कॉन्ग्रेस पार्टी जम कर जैक डॉर्सी के बयान को मुद्दा बना रही है। पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत से लेकर यूथ कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष BV श्रीनिवास तक, सभी ने मोदी सरकार पर इस बयान को आधार बना कर निशाना साधा। केंद्रीय IT राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इन दावों को झूठा बताते हुए स्पष्ट कर दिया है कि ट्विटर की करतूतों का इतिहास छिपाने के लिए ये सब कहा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि कैसे जैक डॉर्सी के अंतर्गत ट्विटर और उसकी टीम ने बार-बार भारतीय कानून का उल्लंघन किया। उन्होंने ये भी ध्यान दिलाया कि ट्विटर के किसी भी व्यक्ति को जेल में नहीं डाला गया। उन्होंने कहा कि ट्विटर ने ऐसा व्यवहार किया जैसे भारतीय कानून की कोई इज्जत हो ही नहीं। उन्होंने कहा कि भारत एक संप्रभु राष्ट्र है जहाँ संचालित होने वाली कंपनियों को यहाँ के नियम-कानूनों का पालन करना पड़ता है।

राजीव चंद्रशेखर ने कहा, “2021 के ‘किसान आंदोलन’ के दौरान बहुत सारी झूठी ख़बरें शेयर की गईं, जैसे नरसंहार की बात। ये सब झूठ था। भारत सरकार सजग थी, क्योंकि इससे कोई बड़ी घटना हो सकती थी। जब अमेरिका में ऐसी घटनाएँ हुईं, जब जैक डॉर्सी के ट्विटर ने अपने-आप भ्रामक सूचनाएँ हटाई। न किसी पर छापा पड़ा, न कोई जेल गया। जैक डॉर्सी ने अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल कर भेदभाव वाली नीति अपनाई। हमारे देश में कंपनियों को हमारे देश के कानून का पालन करना पड़ेगा।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

गैर मुस्लिमों को जबरन नहीं परोसा जाएगा ‘हलाल मांस’, एअर इंडिया का बड़ा फैसला: जानें यह कैसे सही दिशा में कदम

देश की प्रमुख एयरलाइन एअर इंडिया ने फैसला किया है कि वह अब गैर-मुस्लिम यात्रियों को हलाल माँस नहीं परोसेगी।

बढ़कर 21% हुए मुस्लिम, 54% तक घटेंगे हिंदू: बांग्लादेशी-रोहिंग्या बदल रहे मुंबई की डेमोग्राफी, TISS की जिस रिपोर्ट से घुसपैठ पर छिड़ी बहस उसके...

अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्या मुस्लिमों का घुसपैठ मुंबई में बड़े पैमाने पर सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक बदलाव ला रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -