Wednesday, April 9, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'सादिक़ खान, तुमने लंदन को जो बना कर रख दिया है उस पर तुम्हें...

‘सादिक़ खान, तुमने लंदन को जो बना कर रख दिया है उस पर तुम्हें गर्व होगा?’: चलती ट्रेन में चाकूबाजी का वीडियो देख मेयर पर भड़के केविन पीटरसन

अब लंदन में ट्रेन में हिंसा हुई है, जिसके कारण पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने सादिक़ खान को आड़े हाथों लिया था। हिंसा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

UK (इनाइटेड किंगडम) की राजधानी लंदन में 15 लाख के करीब मुस्लिम रहते हैं, जिनकी बदौलत लेबर पार्टी के सादिक़ खान 2016 और 2021 में जीत कर मेयर बने। हालाँकि, उनके कार्यकाल में लंदन में मुस्लिम भीड़ का उत्पात भी देखने को मिला। बात-बार पर विरोध प्रदर्शन हुए। लंदन की सड़कों पर मुस्लिम भीड़ निकली। अब लंदन में ट्रेन में हिंसा हुई है, जिसके कारण पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने सादिक़ खान को आड़े हाथों लिया था। हिंसा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दक्षिण-पूर्वी लंदन में एक चलती हुई ट्रेन में एक व्यक्ति पर लंबे चाकू से हमला कर दिया गया, जिसके बाद वो अस्पताल में जीवन और मौत के बीच जूझ रहा है। ट्रेन के कैरिज डोर के नज़दीक ये हमला हुआ। ये ट्रेन शॉर्टलैंड्स से बेकहम तक जा रही थी, लंदन विक्टोरिया की तरफ। इस मामले में अब तक कोई गिरफ़्तारी नहीं हो पाई है। शॉर्टलैंड्स स्टेशन पर ही 2 लोगों को लड़ते हुए ट्रेन में घुसते देखा गया। वहीं CCTV वीडियो में काले रंग की हुडी वाले जैकेट पहले वक शख्स को चाकूबाजी करते और चिल्लाते हुए देखा जा सकता है।

उसने काले रंग का पजामा पहन रखा है और मास्क भी लगा रखा है। वहाँ स्थित एक स्कूल को बच्चों को छुट्टी के बावजूद स्कूल में रखना पड़ा, ताकि सुरक्षित व्यवस्था होने के बाद उन्हें घर भेजा जा सके। पीड़ित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है। घटना के कुछ देर बाद रेल लाइनों को सामान्य रूप में फिर से खोला गया और आवागमन चालू हुआ। जासूसों को जाँच के लिए लगाया गया है। घटना बुधवार (27 मार्च, 2024) को शाम 4 बजे की है। ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस (BTP) छानबीन में लगी हुई है।

इंग्लैंड की क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने इस घटना पर आक्रोश जताते हुए लिखा, “ये लंदन में क्या बकवास हो रहा है? ये कभी सबसे अद्भुत शहर हुआ करता था। अब ये एक जगह के नाम पर कलंक रह गया है। हम किसी भी कीमत की घड़ी नहीं पहन सकते। आप हाथ में फोन लेकर नहीं टहल सकते। महिलाओं से उनके बैग और गहने छीन लिए जाते हैं। कारों की तोड़फोड़ की जाती है। वीडियो में चाकूबाजी होती हुई दिख रही है। सादिक़ खान, आपने जो बनाया है उस पर आपको गर्व होना चाहिए?”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ANI के खिलाफ आपमानजनक टिप्पणी हटाओ: दिल्ली हाई कोर्ट ने Wikipedia को दिया आदेश, कहा- तटस्थ रहो, ऑनलाइन ब्लॉग मत बनो

दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा, "एक विश्वकोश को बहुत तटस्थ होना चाहिए। यदि आप इस तरह से पक्ष लेना शुरू करते हैं तो यह किसी ब्लॉग की तरह हो जाता है।"

बीत गए ‘कहाँ गई… बड़ा याद आती है’ वाले दिन, लौट आई ‘रिबेल किड्स’: अपूर्वा मुखीजा की नई सनसनी- दीवारों के भी कान होते...

21 दिनों तक अपूर्वा ने सोशल मीडिया पर न रील डाली, न ट्रेंडिंग ऑडियो, न फोटो डंप। उनके फैन क्लब वालों ने तो याचिका तक बना दी- Bring Apoorva Back...
- विज्ञापन -