Sunday, November 24, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय‘कुरान और इस्लाम का अपमान’ करने पर 23 साल की लड़की को साढ़े तीन...

‘कुरान और इस्लाम का अपमान’ करने पर 23 साल की लड़की को साढ़े तीन साल जेल और 4.5 लाख रुपए का जुर्माना

"मेरी बेटी को नहीं पता था कि उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। वह पूरी तरह से टूट चुकी है। उन्होंने उसका भविष्य बर्बाद कर दिया है।"

मोरक्को में 23 वर्षीया एक मोरक्कन-इटालियन युवती को दो साल पुराने एक मामले में साढ़े तीन साल की जेल की सजा सुनाने के साथ ही 6,000 अमेरिकी डॉलर (भारतीय मुद्रा के अनुसार 4,47,111 रुपए) का जुर्माना लगाया गया है। आरोपित को यह सजा ‘कुरान और इस्लाम का अपमान’ करने के लिए सुनाई गई।

आरोपित ने कथित तौर पर कुरान की छोटी आयतों में से एक, सूरत अल कवथर को विकृत कर दिया। युवती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उसका नाम बदलकर कुछ ऐसा कर दिया जो ‘अपमानजनक’ था।

पिता के अनुसार, युवती को इस महीने की शुरुआत में रबात हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था जब वह फ्रांस से आ रही थी। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को नहीं पता था कि उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। 

दरअसल, यह मामला अप्रैल 2019 का है। युवती के पिता ने बताया कि उसने फेसबुक पर कुरान के आयत की नकल करते हुए अरबी वाक्यांश साझा किए। उन्होंने बताया कि उसे अरबी भाषा की समझ नहीं थी, इसलिए उसने बिना कंटेंट को जाने ही उसे साझा कर दिया। मराकेश में एक मजहबी संघ द्वारा उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद कानूनी कार्यवाही शुरू हुई।

उसके पिता ने कहा कि युवती को ‘इस्लाम मजहब का अपमान’ करने के लिए साढ़े तीन साल की जेल की सजा और लगभग 6,000 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा, “मैंने आज उससे मुलाकात की, वह पूरी तरह से टूट चुकी है। उन्होंने उसका भविष्य बर्बाद कर दिया है।” उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर परिवार अपील दायर करेगा।

बता दें कि मोरक्को के दंड संहिता के अनुच्छेद 267 में ‘इस्लाम का अपमान करने’ के अपराध के लिए 6 महीने से दो साल की जेल की सजा का प्रावधान है, लेकिन अगर इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म के माध्यम से सार्वजनिक रूप से अपराध किया जाता है तो सजा अधिकतम पाँच साल तक बढ़ जाता है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में BJP की अगुवाई वाली महायुति ने रचा इतिहास, यूपी-बिहार-राजस्थान उपचुनावों में INDI गठबंधन को दी पटखनी: जानिए 15 राज्यों के...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति ने इतिहास रच दिया। महायुति की तिकड़ी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बहुमत से सरकार बनाने का रास्ता साफ किया।

अडानी के बाद अमेरिका के निशाने पर एक और भारतीय: न्याय विभाग ने संजय कौशिक पर अमेरिकी एयरक्राफ्ट तकनीक रूस को बेचने का लगाया...

अमेरिका में अडानी समूह के बाद एक और भारतीय व्यक्ति को निशाना बनाया गया है। संजय कौशिक नाम के एक और भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है।
- विज्ञापन -