प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से बात की है। फोन कॉल पर दोनों की बातचीत लगभग आधे घंटे तक चली। इस दौरान दोनों ने द्विपक्षीय मुद्दों से लेकर क्षेत्रीय मसलों पर भी बातचीत की। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, दोनों नेताओं की बातचीत में वही गर्मजोशी और सौहार्द देखने को मिला, जो भारत-अमेरिका के रिश्तों में भी झलकता है।
Prime Minister @narendramodi had a telephone conversation today with @POTUS H.E. Mr. Donald Trump. Their thirty-minute conversation covered bilateral and regional matters and was marked by the warmth and cordiality which characterises the relations between the two leaders.
— PMO India (@PMOIndia) August 19, 2019
इस दौरान पीएम मोदी ने यह साफ़ कर दिया कि दक्षिण एशिया के कुछ नेताओं द्वारा भारत के ख़िलाफ़ हिंसा फैलाने के उद्देश्य से भड़काऊ बयानबाजी की जा रही है, जो क्षेत्र की शांति के लिए सही नहीं है। अर्थात, नरेंद्र मोदी ने ट्रंप से पाकिस्तान से संबंध पर बात की और कहा कि पाक की एंटी भारत विरोधी गतिविधियाँ क्षेत्र में शांति के लिए एक बड़ा ख़तरा है, भारत ऐसी गतिविधियाँ बर्दाश्त नहीं करेगा।
PM highlighted the importance of creating an environment free from terror and violence and eschewing cross-border terrorism without exception.
— PMO India (@PMOIndia) August 19, 2019
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रम्प से बात करते हुए आतंक और हिंसा से मुक्त शांतिपूर्ण वातावरण तैयार करने की महत्ता पर प्रकाश डाला। पीएम मोदी ने सीमा पार से आतंकवाद को बढ़ावा दिए जाने के ख़िलाफ़ भी अपनी बात रखी।