Friday, March 29, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयप्राचीन हिंदू मंदिर को किया ध्वस्त, देवी-देवताओं को निकाल बाहर फेंका: 20 दिन में...

प्राचीन हिंदू मंदिर को किया ध्वस्त, देवी-देवताओं को निकाल बाहर फेंका: 20 दिन में पाकिस्तान में ऐसी तीसरी घटना

"उन्हें लगता है कि वे लोगों को अपने मजहब का सम्मान करने के लिए मजबूर कर सकते हैं और उन्हें सिर काटने और आतंक की आलोचना करने के लिए रोक सकते हैं। लेकिन पाकिस्तान में वे गैर-मुस्लिम के साथ क्या कर रहे हैं?"

पाकिस्तान में एक बार फिर से हिंदू मंदिर में तोड़-फोड़ की घटना सामने आई है। यह घटना पाकिस्तान के भीमपुरा कराची की है। यहाँ पर एक प्राचीन हिंदू मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया। मंदिर के हिंदू देवी-देवताओं को निकाल कर बाहर फेंक दिया गया। इसके साथ ही देवी-देवता से संबंधित सामानों को भी फेंक दिया गया। 

पाकिस्तान के मानवाधिकार कार्यकर्ता राहत ऑस्टिन ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह 20 दिनों में हिंदू मंदिरों में तोड़-फोड़ की तीसरी घटना है। इसके साथ ही उन्होंने सवाल भी उठाया कि ये लोग फ्रांस में हत्या कर रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान में वे गैर-मुस्लिम के साथ क्या कर रहे हैं?

राहत ऑस्टिन ने आगे लिखा, “उन्हें लगता है कि वे लोगों को अपने मजहब का सम्मान करने के लिए मजबूर कर सकते हैं और उन्हें सिर काटने और आतंक की आलोचना करने के लिए रोक सकते हैं। यह छठी शताब्दी नहीं है सर। दूसरों को सम्मान देने पर ही आप सम्मान पा सकते हैं।”

इससे पहले पाकिस्तान के सिंध के बदीन ज़िला स्थित कड़ियू घनौर शहर में शनिवार (अक्टूबर 10, 2020) को एक हिन्दू मंदिर में तोड़फोड़ की घटना सामने आई थी। स्थानीय पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद इस्माइल शैदी नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।

शिकायतकर्ता अशोक कुमार ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी थी। कुमार ने आरोप लगाया था कि संदिग्ध मुहम्मद इस्माइल ने गाँव के मंदिर में तोड़फोड़ की। इस्माइल ने मंदिर में रखी मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया और फिर मौके से फरार हो गया। कड़ियू घनौर पुलिस ने पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 295(ए) के तहत मामला दर्ज कर अभियुक्त मोहम्मद इस्माइल शैदी को गिरफ्तार कर लिया।

इसके अलावा पाकिस्तान के सिंध प्रांत में 171 हिंदुओं को रविवार (सितंबर 20, 2020) को इस्लाम में धर्मांतरित करवाया गया। राहत ऑस्टिन ने ही ये दावा किया था। इससे पहले जून में, सिंध प्रांत के बाडिन जिले में सौ से अधिक हिंदुओं को इस्लाम में धर्मांतरित किया गया था।

एक स्थानीय मंदिर में रखी हिंदू देवताओं की सभी मूर्तियों को नष्ट कर दिया गया और परिसर को एक मस्जिद में बदल दिया गया। 17 मई को सिंध प्रांत में हिंदुओं ने दावा किया था कि तबलीगी जमात के लोगों ने उन्हें प्रताड़ित किया, उनके घरों में तोड़फोड़ की और इस्लाम कबूल नहीं करने पर एक हिंदू लड़के का अपहरण भी कर लिया।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘अब्बा ने 10 दिनों से नहीं किया था पैखाना, दिल्ली AIIMS के डॉक्टर करें पोस्टमॉर्टम’: मुख्तार अंसारी के बेटे की डिमांड, मौत की न्यायिक...

5 डॉक्टरों के पैनल ने किया मुख़्तार अंसारी के शव का पोस्टमॉर्टम। कोर्ट ने दिया न्यायिक जाँच का आदेश। बेटे उमर ने कहा - प्रशासन पर भरोसा नहीं।

‘जो बहन-बेटी का भाव लगाएँ वो…’ : मंडी में ‘राष्ट्रवादी आवाज’ बनकर कंगना रनौत ने किया मेगा रोड शो, माँ ने भी सुप्रिया श्रीनेत...

कंगना रनौत मंडी से इस बार चुनावी मैदान में हैं। आज उन्होंने मंडी में अपना रोड शो भी किया। इस दौरान उन्होंने खुद को मंडी की जनता की बहन-बेटी बताया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
418,000SubscribersSubscribe