Wednesday, September 11, 2024
Homeदेश-समाजमरियम ने शौहर रहे ताजदीन से माँगा 'खुला', हाथ-पैर बाँध खंजर से काटी नाक

मरियम ने शौहर रहे ताजदीन से माँगा ‘खुला’, हाथ-पैर बाँध खंजर से काटी नाक

महिला के अनुसार ताजदीन ने नाक काटने से पहले उसके हाथ-पैर बाँध दिए थे। पैर काटने की भी कोशिश की लेकिन जब उसने शोर मचाया तो वह भाग गया।

पाकिस्तान के गूजर खान में एक शख्स ने ‘खुला’ (कानूनी रूप से अलग होना) माँगने पर अपनी पूर्व बीवी की नाक काट दी। दरअसल महिला ने ‘खुला’ का विकल्प चुना और दूसरे पुरुष से शादी कर ली। महिला के इस फैसले से नाराज आरोपित ने उसके साथ मारपीट की।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात के रहने वाले फरीद की शादी करीब आठ महीने पहले मरियम से हुई थी। हालाँकि मरियम के पूर्व शौहर ताजदीन ने इस शादी को कभी स्वीकार नहीं किया और बदला लेने का फैसला किया।

पीड़िता ने बताया कि ताज दीन ने अपने कुछ रिश्तेदारों से मदद माँगी और महिला को मीरपुर ले गया। वहाँ से वह उसे गूजर खान इलाके के डालमिया ले गया जहाँ उसने अपने साथियों के साथ मिल कर कथित तौर पर उसे प्रताड़ित किया और उसकी नाक काट दी। महिला ने अपने बयान में आरोप लगाया कि आरोपित ने खंजर से उसकी नाक काटने से पहले उसके हाथ-पैर बाँध दिए। महिला ने आगे दावा किया कि आरोपित ने उसका पैर काटने का प्रयास किया, लेकिन जब उसने शोर मचाया तो वह भाग गया। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

जब मरियम के दूसरे पति को हमले के बारे में पता चला, तो वह उसे बचाने के लिए मीरपुर पहुँचा। तभी ताजदीन ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने महिला को फरीद के बजाय उसके पूर्व पति ताजदीन को सौंप दिया, क्योंकि फरीद के पास शादी का प्रमाण-पत्र नहीं था।

पुलिस के मुताबिक आरोपित के खिलाफ धारा 334, 148 और 149 के तहत मामला दर्ज किया गया है। रावलपिंडी पुलिस ने बताया कि अपराधी और उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस बीच, रावलपिंडी केंद्रीय पुलिस कार्यालय (सीपीओ) मुहम्मद अहसान यूनिस ने पुलिस को आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करने और उसे तुरंत गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। सीपीओ ने कहा कि हिंसा, दुर्व्यवहार और महिलाओं का शोषण असहनीय है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

शिमला में हिंदुओं पर बरसी लाठियाँ: अवैध मस्जिद को बचाने के लिए दमन पर उतरी हिमाचल की कॉन्ग्रेस सरकार, खुद के मंत्री ने भी...

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पुलिस ने अवैध मस्जिद पर कार्रवाई की माँग कर रहे हिन्दू प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज किया।

‘जब तक भाजपा है, आरक्षण को कोई छू भी नहीं सकता’: अमित शाह ने राहुल गाँधी को घेरा, कहा- भारत विरोधी लोगों के साथ...

केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने राहुल गाँधी के आरक्षण खत्म करने वाले बयान पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा के रहते आरक्षण खत्म नहीं हो सकता।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -