Sunday, September 1, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'बॉम्बे के केले इतने बड़े-बड़े...': Pak के न्यूज़ चैनल पर समझा रहा था 'विशेषज्ञ',...

‘बॉम्बे के केले इतने बड़े-बड़े…’: Pak के न्यूज़ चैनल पर समझा रहा था ‘विशेषज्ञ’, हँसते-हँसते लोट-पोट हुईं एंकर अलवीना

"यहाँ के लोग अगर थोड़ा सा खर्चा करें, रिसर्च करें तो बॉम्बे (मुंबई) में इतने बड़े-बड़े केले होते हैं.. अगर किसी कमरे में 6 केले पड़े हों तो पूरे कमरे में उसकी खुश्बू भर जाती है। इसी तरह ढाका का केला, इतना लंबा केला है।"

पाकिस्तान में ऐसे-ऐसे विशेषज्ञ बैठे हैं कि वहाँ के न्यूज़ चैनलों पर अक्सर अजोबोग़रीब बात होती रही हैं। अब एक केला वाला वीडियो वायरल हुआ है। हालाँकि, ये साफ़ नहीं है कि ये वीडियो कब का है। लेकिन, ये फ़िलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने भी इसे ट्वीट किया है। ये पाकिस्तान के एक उर्दू न्यूज़ ‘न्यूज़ वन’ चैनल का वीडियो है, जिसमें अलवीना आगा (Alveena Agha) एंकर हैं और एक गेस्ट उन्हें केले के बारे में समझा रहा है।

वीडियो में उक्त शख्स एक्सप्लेन करते हुए कहता है, “यहाँ के लोग अगर थोड़ा सा खर्चा करें, रिसर्च करें तो बॉम्बे (मुंबई) में इतने बड़े-बड़े केले होते हैं.. अगर किसी कमरे में 6 केले पड़े हों तो पूरे कमरे में उसकी खुश्बू भर जाती है। इसी तरह ढाका का केला, इतना लंबा केला है।” इस दौरान उक्त शख्स हाथों से लम्बाई भी बता रहा था कि मुंबई और बांग्लादेश की राजधानी ढाका में कितने बड़े-बड़े केले होते हैं। उसने कहा कि रिसर्च कर के पाकिस्तान में भी ऐसे केले उपजाए जाने चाहिए।

उक्त शख्स के इस बयान को सुन कर एंकर अलवीना आगा अपनी हँसी रोक नहीं पाईं। कुछ देर तक वो सिर झुका कर हँसती रहीं, उसके बाद हाथ से उक्त व्यक्ति की तरफ इशारा किया। हँसते-हँसते ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में विकास बहुत कम है और यहाँ और विकास की जरूरत है। इसके बाद उन्होंने अतिथि से अपनी बात पूरी करने को कहा। उक्त ‘विशेषज्ञ’ ने कहा कि ऐसे तरीके रिसर्च कर के पाकिस्तान में अपनाए जाएँ तो यहाँ केलों का आकार भी बढ़ जाएगा और उत्पादन में भी वृद्धि होगी।

नायला इनायत ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, “और बॉम्बे की जीत हुई।” लोगों ने कहा कि वो मनोरंजन के लिए ही पाकिस्तान के न्यूज़ चैनल्स देखते हैं। एक व्यक्ति ने कहा कि ‘अंकल’ तो सही ही समझा रहे थे, लेकिन एंकर ने इसे गलत तरीके से ले लिया। कुछ लोगों ने एंकर अलवीना आगा को ‘अनप्रोफेशनल’ करार दिया। कुछ लोगों ने सलाह दी कि उन्हें ‘अफ्रीका के केले’ की बात कर लेनी चाहिए, फिर जजमेंट देना चाहिए। वीडियो में एक समय ऐसा भी आता है, जब दोनों हँस रहे होते हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जनता की समस्याएँ सुन रहे थे गिरिराज सिंह, AAP पार्षद शहज़ादुम्मा सैफी ने कर दिया हमला: दाढ़ी-टोपी का नाम ले बोले केंद्रीय मंत्री –...

शहजादुम्मा मूल रूप से बेगूसराय के लखमिनिया का रहने वाला है। वह आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है जो वर्तमान में लखमिनिया से वार्ड पार्षद भी है।

चुनाव आयोग ने मानी बिश्नोई समाज की माँग, आगे बढ़ाई मतदान और काउंटिंग की तारीखें: जानिए क्यों राजस्थान में हर वर्ष जमा होते हैं...

बिश्नोई समाज के लोग हर वर्ष गुरु जम्भेश्वर को याद करते हुए आसोज अमावस्या मनाते है। राजस्थान के बीकानेर में वार्षिक उत्सव में भाग लेते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -