पाकिस्तान में आए दिन अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को निशाना बनाया जाता है। ताजा मामला पाकिस्तान के पेशावर का है जहाँ सिख समुदाय के प्रमुख सदस्य और प्रसिद्ध हकीम (पारंपरिक चिकित्सा के डॉक्टर) सरदार सतनाम सिंह (40) की गुरुवार (30 सितंबर 2021) को उनके क्लीनिक के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई।
Police have cordoned off the area. While an official displays a visiting card of Satnam Singh. pic.twitter.com/cFlzHBcHO2
— Iftikhar Firdous (@IftikharFirdous) September 30, 2021
पत्रकार इफ्तिखार फिरदौस की रिपोर्ट के अनुसार, पेशावर के चरड्डा रोड इलाके में अज्ञात हमलावरों ने सिख हकीम पर उनके दवाखाना के बाहर हमला किया। उन पर कथित तौर पर 4 बार फायर किया गया। पेशावर के हसनबदल क्षेत्र के रहने वाले सतनाम सिंह शहर में पारंपरिक चिकित्सा का एक लोकप्रिय क्लीनिक ‘धर्मंदर दवाखाना’ चलाते थे। हमले के बाद घायल अवस्था में उन्हें पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया न जा सका।
घटना के बाद पुलिस ने उनकी दुकान को सील कर इलाके की घेराबंदी कर दी। शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया है कि यह एक तरह का टार्गेटेड अटैक था। इस्लामिक देश पाकिस्तान में इस तरह की घटनाएँ होती रहती हैं। पाकिस्तानी मीडिया संस्थान द डॉन को एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अज्ञात हमलावर कितने थे यह पता नहीं चल सका है। उन्होंने सतनाम पर गोलियाँ चलाई और वहाँ से फरार हो गए। वहीं फकीराबाद के एसएचओ एजाज नबी ने कहा कि वो फिलहाल घटना की छानबीन कर रहे हैं।
इस घटना को लेकर पीड़ित के भाई ने स्थानीय पुलिस को बताया कि सतनाम सिंह मोहल्ला जोगन शाह स्थित अपने घर से क्लीनिक गए थे, जहाँ अज्ञात हमलावरों ने उसकी हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। मुख्यमंत्री महमूद खान ने एक बयान जारी कर हत्या की निंदा की और पुलिस को आरोपितों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है।