Thursday, September 12, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयPak के 'बिजली झटका' मंत्री को कॉलर पकड़ शख्स ने माँगे अपने 22 लाख:...

Pak के ‘बिजली झटका’ मंत्री को कॉलर पकड़ शख्स ने माँगे अपने 22 लाख: देखें Video

15 साल पहले राशिद खान ने 22 लाख की गाड़ी खरीदी थी। लेकिन, तब से लेकर अब तक आवामी लीग के नेता राशिद खान ने वो रकम नहीं लौटाई।

गीदड़ भभकियाँ देकर भारत को डराने वाला पाकिस्तान इन दिनों किसी न किसी कारण से अपनी फजीहत करवाता ही रहता है। अभी कुछ समय पहले वहाँ की संसद में लात-घूँसे चलने की खबर आई थी, जिसने पाकिस्तान को सोशल मीडिया पर हँसी का पात्र बना दिया था और अब खबर है कि वहाँ के रेल मंत्री राशिद खान को एक व्यक्ति ने उसके पैसा न चुकाने पर संसद में घुसकर खरी खोटी सुनाई। जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स राशिद खान से बहस कर रहा है और उनसे बार-बार अपने पैसे माँग रहा है। जानकारी के मुताबिक इस शख्स का नाम नूर रहमान है। जो जापान से पाकिस्तान सिर्फ़ अपने 22 लाख रुपए लेने आया है। नूर का दावा है कि 15 साल पहले राशिद खान ने उनसे 22 लाख की गाड़ी खरीदी थी, जिसे जहाज की मदद से पाकिस्तान भी भिजवा दिया गया था। लेकिन, तब से लेकर अब तक आवामी लीग के नेता राशिद खान ने वो रकम नहीं लौटाई। अब वो इसे लेने ही वापस आए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोशल मीडिया पर वायरल होती वीडियो पाकिस्तान के पार्लियमेंट हाउस की है, जहाँ पर पाक मंत्री एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, कि तभी वहाँ नूर नाम के शख्स ने पहुँचकर राशिद खान का कॉलर पकड़ लिया और अपने बकाया पैसे देने की बात उठाई, लेकिन पाक मंत्री कैमरे के आगे नूर से बात करने से बचते नजर आए।

इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स पाकिस्तान का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। साथ ही भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी इस पर चुटकी ली है। उन्होंने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, “ये है पाकिस्तान की हालत! पाकिस्तान के रेल मंत्री (शेख़ राशिद अहमद)… जिनको कुछ दिनों पहले करंट लगा था। उन्होंने अपने कार का पैसा नहीं चुकाया है। जिससे पैसे लिए थे वो पाकिस्तान के संसद में आ कर मंत्री जी को घेर लेता है। हम्म… और ये चले थे पाउ, सवा पाउ के nuclear वॉर करने।”

गौरतलब है कि ये पहला मामला नहीं है जब पाक मंत्री राशिद खान को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले भी वो एक रैली में भारत के खिलाफ़ उलटा-सीधा बोल रहे थे कि तभी उन्हें करंट ने जोरदार झटका मारा था। उस समय उन्होंने खुद को हँसी का पात्र बनता देख बोला था कि मोदी करंट लगवाकर मुझे बोलने से नहीं रोक सकते हैं।

इसके अलावा इससे पहले राशिद खान भारत पर पाव, सवा पाव वजनी परमाणु बमों से हमला करने की बात कही थी। जिसकी वजह से भी उनका पूरी दूनिया में मजाक उड़ा था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महंत अवैद्यनाथ: एक संत, एक योद्धा और एक समाज सुधारक, जिन्होंने राम मंदिर के लिए बिगुल फूँका और योगी आदित्यनाथ जैसे व्यक्तित्व को निखारा

सन 1919 में जन्मे महंत अवैद्यनाथ को पहले 'कृपाल सिंह बिष्ट' के नाम से जाना जाता था। उन्हें योगी आदित्यनाथ के रूप में अपना उत्तराधिकारी मिला।

हिंदुओं पर लाठीचार्ज के विरोध में शिमला बंद, इमाम ने माना मस्जिद ‘अवैध’: कहा- कोर्ट का आदेश हो तो तोड़ देंगे, बचाव में जुटी...

मस्जिद के अवैध निर्माण पर हिन्दुओं के बढ़ते दबाव को देखकर संजौली मस्जिद कमिटी ने खुद ही इसे गिराने का प्रस्ताव दिया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -