Tuesday, November 26, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयIT से लेकर स्पेस के मुद्दों पर करेंगे साथ काम: भारत में इटली की...

IT से लेकर स्पेस के मुद्दों पर करेंगे साथ काम: भारत में इटली की पहली महिला PM का स्वागत, खुश होकर बोलीं- ‘मोदी इज मोस्ट लवेबल’

इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी के साथ उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एंटोनियो ताजानी एक उच्चस्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत आए हैं। मेलोनी 8वीं रायसीना डायलॉग (Raisina Dialogue) में मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार (2 मार्च 2023) को इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी (Italy PM Giorgia Meloni) से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने कई महत्वपूर्ण मामलों को लेकर द्विपक्षीय वार्ता की। वार्ता में व्यापार और आतंकवाद का मुद्दा प्रमुखता से शामिल था।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जियोर्जिया मेलोनी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे चहेते नेता हैं। ये साबित हो चुका है कि वो कितने बड़े लीडर हैं। इसके लिए उन्हें बधाई।” इटली के प्रधानमंत्री की प्रशंसा वाली ये बातें सुनकर दूसरे डायस पर खड़े प्रधानमंत्री मोदी हँसते रहे। दोनों नेताओं ने IT से लेकर स्पेस तक में साथ काम करने पर सहमति जताई।

बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा कि इटली की पीएम मेलोनी की पहली भारत यात्रा पर स्वागत किया। उन्होंने कहा, “पिछले साल चुनावों में इटली के लोगों ने उन्हें प्रथम महिला एवं सबसे युवा प्रधानमंत्री के तौर पर चुना। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर मैं देशवासियों की ओर से उन्हें शुभकामनाएँ देता हूँ।”

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, “इस वर्ष भारत और इटली अपने द्विपक्षीय संबंधों की 75वीं वर्षगाँठ मना रहे हैं। इस अवसर पर हमने भारत-इटली साझेदारी को सामरिक भागीदारी का दर्जा देने का निर्णय लिया है। हमने अपने आर्थिक संबंधों को और सुदृढ़ करने पर जोर दिया है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, “आज हम भारत और इटली के बीच ‘स्टार्टअप ब्रिज’ की स्थापना की घोषणा कर रहे हैं। हम इसका स्वागत करते हैं। एक और क्षेत्र है जिसमें दोनों देश एक नया अध्याय शुरू कर रहे हैं, वह है – रक्षा सहयोग।”

पीएम मोदी ने आतंकवाद और अलगाववाद को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा, “आतंकवाद और अलगाववाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और इटली कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। हमने इस सहयोग को और मजबूत करने के लिए विस्तृत चर्चा की है।”

पीएम मेलोनी ने कहा, “भारत के साथ हमारे रिश्ते मधुर और बेहद मजबूत हैं। हम सामरिक साझेदारी बनाए रखने के लिए काम करते रहेंगे। पीएम मोदी जानते हैं कि वो दोनों देशों के संबंधों को बढ़ाने के लिए हम पर भरोसा कर सकते हैं।”

इस दौरान पीएम जियोर्जिया मेलोनी ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का भी जिक्र किया। इसको लेकर उन्होंने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि रूस-यूक्रेन जंग खत्म करने में भारत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। दुनिया को साथ रखना जरूरी है।”

इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी दो दिवसीय भारत यात्रा पर गुरुवार (2 मार्च 2023) को सुबह नई दिल्ली पहुँची। प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में उनसे मुलाकात की थी। इसके बाद पीएम मोदी और जियोर्जिया ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की शुरुआत की।

इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी के साथ उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एंटोनियो ताजानी एक उच्चस्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत आए हैं। मेलोनी 8वीं रायसीना डायलॉग (Raisina Dialogue) में मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

सपा MLA के बेटे ने कहा- सांसद जियाउर्रहमान बर्क हमारे साथ, सुनते ही भीड़ ने शुरू कर दी पत्थरबाजी… तमंचे की गोलियाँ, अजीब हथियार...

संभल हिंसा में सपा सांसद और इसी पार्टी के विधायक के बेटे पर FIR हुई है। तमंचे से गोली चलने और अजीब चाकू मिलने की बात सामने आई है।

विकसित देशों ने की पर्यावरण की ऐसी-तैसी, पर क्लाइमेट चेंज से लड़ना गरीब देशों की जिम्मेदारी: दोगलई पर पश्चिम को भारत ने रगड़ा, 300...

भारत ने COP 29 समझौते पर प्रश्न खड़े किए हैं। भारत ने इस समझौते में स्वीकार की गई 300 बिलियन डॉलर को कम बताया है।
- विज्ञापन -