Wednesday, November 27, 2024
Homeदेश-समाजपाकिस्तान में मरने के बाद भी सुरक्षित नहीं हैं अहमदी, 'कुत्ता' लिख कर कब्रों...

पाकिस्तान में मरने के बाद भी सुरक्षित नहीं हैं अहमदी, ‘कुत्ता’ लिख कर कब्रों को किया तहस-नहस: अगस्त में भी 16 कब्रों को कर दिया था तबाह

पाकिस्तान में यह कोई पहला मामला नहीं है, जब अल्पसंख्य समुदाय के साथ दुर्व्यवहार किया गया हो। पहले भी पंजाब प्रांत के अन्य अहमदी कब्रिस्तानों में इस तरह की घटनाएँ सामने आ चुकी हैं।

पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब प्रांत से अल्पसंख्यक अहमदी समुदाय की कई कब्रों के साथ बेअदबी का मामला सामने आया है। कट्टरपंथियों ने अहमदियों की कब्रों पर अपशब्द लिखकर उन्हें नुकसान पहुँचाया। अल्पसंख्यक समुदाय के प्रवक्ता ने मंगलवार (29 नवंबर, 2022) को यह जानकारी दी। जमात अहमदिया पाकिस्तान के अधिकारी अमीर महमूद ने बताया कि लाहौर से लगभग 100 किलोमीटर दूर हाफिजाबाद जिले के प्रेम कोट कब्रिस्तान में कब्रों के पत्थरों पर अपशब्द लिखा गया था।

उन्होंने कहा कि कब्रों को नुकसान पहुँचाने वाले लोगों ने उस पर ‘अहमदी डॉग‘ (Ahmadi Dog) भी लिखा है, जो उनके परिवार वालों के लिए बेहद तकलीफदेह है। महमूद ने अल्पसंख्यक समुदाय की कब्रों को अपवित्र करने की घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने की माँग की है। उनके मुताबिक, पाकिस्तान में रह रहे अहमदी मरने के बाद भी अपनी कब्रों में सुरक्षित नहीं हैं।

पाकिस्तान में यह कोई पहला मामला नहीं है, जब अल्पसंख्य समुदाय के साथ दुर्व्यवहार किया गया हो। पहले भी पंजाब प्रांत के अन्य अहमदी कब्रिस्तानों में इस तरह की घटनाएँ सामने आ चुकी हैं। लेकिन अभी तक इन मामलों में एक भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और ना ही उन पर कोई मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस साल अगस्त में भी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अहमदी समुदाय की 16 कब्रों को नुकसान पहुँचाने का मामला सामने आया था। बताया गया था कि लाहौर से लगभग 150 किलोमीटर दूर फैसलाबाद जिले के चक 203 आरबी मनावाला में एक कब्रिस्तान में कट्टरपंथियों ने कब्रों पर इस्लामी प्रतीकों का उपयोग करने के लिए उसे नुकसान पहुँचाया था।

बता दें कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय अहमदी बेहद कमजोर हैं। यही कारण के वहाँ के इस्लामी कट्टरपंथी उन्हें अक्सर निशाना बनाते हैं। पाकिस्तानी संसद ने 1974 में अहमदी समुदाय को गैर-मुस्लिम घोषित कर दिया था। एक दशक बाद उन्हें अपने आप को मुस्लिम कहने से भी प्रतिबंधित कर दिया गया था। यही नहीं उन्हें हज पर सऊदी अरब जाने से भी रोक दिया गया था। वहीं, पूर्व तानाशाह जनरल जिया-उल हक ने अहमदियों के लिए खुद को मुस्लिम कहने को एक दंडनीय अपराध बना दिया था। पाकिस्तान में हिंदुओं, ईसाई के अलावा अहमदी, सिख और पारसी भी अल्पसंख्यक हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘आप चुनाव जीते तो EVM सही, आप हारे तो हुई छेड़छाड़’: सुप्रीम कोर्ट ने सिस्टम बदलने से किया इनकार, अब बैलेट पेपर के लिए...

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस पीबी वराले की बेंच ने याचिका को सुनवाई के योग्य ही नहीं पाया।
- विज्ञापन -