अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के साथ ही इस्लामिक स्टेट (IS) ने शिया मुस्लिमों पर हमले करने शुरू कर दिए हैं। आतंकी संगठन शिया मुस्लिमों को खुलेआम धमका रहा है कि वो जहाँ भी रहेंगे उन्हें ढूँढ-ढूँढ कर मारा जाएगा। कंधार और कुंदुज प्रांत की मस्जिदों में इससे पहले शिया मुस्लिमों को निशाना बनाया जा चुका है।
खामा प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लामिक स्टेट के साप्ताहिक अल-नबा में प्रकाशित हुई धमकी में शिया मुस्लिमों को उनके घरों और केंद्रों में निशाना बनाने को कहा गया है। अफगानिस्तान के शिया मुस्लिमों को इस्लामिक स्टेट खुरासान ने खतरनाक बताया है। जिहादी संगठन ने कहा है कि बगदाद से लेकर खुरासान तक हर जगह शिया मुस्लिमों को मारेंगे।
The Islamic State of Iraq and Syria (ISIS), also known as Islamic State (IS) has warned that Shia Muslims will be targeted by the terror group across the globe. https://t.co/MNpbLjRe13
— IndiaToday (@IndiaToday) October 18, 2021
दरअसल, अफगानिस्तान में तालिबान का शासन शुरू होने के बाद से आईएस खुरासान, मुल्क में शांति के लिए सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है।
गौरतलब है इसी महीने 15 अक्टूबर को दक्षिणी अफगानिस्तान में एक गुरुद्वारे को निशाना बनाया गया था। इसके साथ शुक्रवार को ही नमाज में शामिल होने वाले नमाजियों से भरी एक शिया मस्जिद पर आत्मघाती हमलावरों द्वारा हमला किया गया था। इस हमले में कम से कम 47 लोग मारे गए थे, वहीं 70 अन्य घायल हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी आईएस-के ने ली थी। इसके बाद ही जिहादी संगठन ने शिया मुस्लिमों को लेकर ये चेतावनी जारी की थी।
इसी तरह 8 अक्टूबर को भी आतंकियों ने अफगानिस्तान के कुंदुज में एक शिया मस्जिद में विस्फोट किया था। उस हमले में 100 से अधिक लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। उत्तरी अफगानिस्तान के एक शहर में सैयद अबाद मस्जिद के पास घातक विस्फोट हुआ था। शुक्रवार की नमाज के लिए स्थानीय निवासी मस्जिद में शामिल हुए थे।