Thursday, March 13, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयमेदिना होटल में विस्फोटकों से लदी कार लेकर घुसा अलकायदा का आतंकी, 26 लोगों...

मेदिना होटल में विस्फोटकों से लदी कार लेकर घुसा अलकायदा का आतंकी, 26 लोगों की दर्दनाक मौत

"हमने एक पूर्व स्थानीय प्रशासन मंत्री और एक नेता समेत सात लोगों की मौत की पुष्टि की है। अभी हमला समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।"

दक्षिण सोमालिया के एक होटल में अल शबाब आतंकवादी संगठन द्वारा किए गए एक आत्मघाती विस्फोट और उसके बाद अंधाधुंध फायरिंग में 26 लोगों की मौत हो गई है। द गार्जियन के अनुसार, जिस होटल में हमला हुआ, वहाँ पर काफी राजनेता और बड़ी हस्तियाँ मौजूद थीं, जो जल्द ही होने वाले धार्मिक चुनावों में हिस्सा लेने वाले थे।

रिपोर्ट्स के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने किसमायो शहर के लोकप्रिय मेदिना होटल में विस्फोटकों से भरी एक गाड़ी घुसा दी। इसके बाद आधुनिक हथियारों से लैस कई बंदूकधारी आतंकी गोलीबारी करते हुए होटल में घुस गए। अलकायदा से जुड़े समूह अल शबाब ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। वह पहले भी कई आतंकवादी हमलों को अंजाम दे चुका है।

द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी हुसैन मुख़्तार का कहना है- “बहुत बड़ा धमाका हुआ। घटनास्थल पर अफ़रा-तफ़री मच गई। मैंने कुछ लाशें देखीं। आस-पास की बिल्डिंग्स से लोग निकलकर भाग रहे थे।”

सोमालिया स्थित किसमायो शहर

हालाँकि, सोमालिया में सुरक्षाबलों ने रात से जारी आतंकवादी ऑपरेशन को सफलतापूर्वक खत्म कर दिया है। पुलिस अधिकारी ने कहा, “ऑपरेशन अब खत्म हो गया है। इस हमले में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोगों को इलाके से निकाला जा रहा है। चारों हमलावरों को भी हमने मार गिराया है।” सुरक्षा अधिकारी अब्दी धुहुल ने कहा, “हमने एक पूर्व स्थानीय प्रशासन मंत्री और एक नेता समेत सात लोगों की मौत की पुष्टि की है। अभी हमला समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

फ्री की चीजें देकर नहीं हटा सकते गरीबी: ‘रेवड़ी कल्चर’ पर नारायणमूर्ति ने उठाए सवाल, कहा- रोजगार से आएगी समृद्धि, सब्सिडी की हो मॉनिटरिंग

नारायणमूर्ति ने इस दौरान कहा कि सरकार जो भी सुविधाएँ मुफ्त दे, उनको लेकर कड़ी मॉनिटरिंग की जाए। इसके लिए उन्होंने 200 यूनिट मुफ्त बिजली का उदारहण दिया।

शाहिद अफरीदी ने कहा- मुसलमान बन जा, मेरा करियर बर्बाद कर दिया: पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया का US कॉन्ग्रेस में छलका दर्द, बताया पाकिस्तान...

कनेरिया ने खुलासा किया कि अफरीदी ने उन्हें इस्लाम कबूलने को कहा था। इसके अलावा अन्य क्रिकेटर्स भी उन्हें सामाजिक रूप से अलग रखते थे और साथ में खाने नहीं देते थे।
- विज्ञापन -