Monday, November 18, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयअफगानिस्तान: पहले कॉमेडियन और अब कवि, तालिबान ने अब्दुल्ला अतेफी को घर से घसीट...

अफगानिस्तान: पहले कॉमेडियन और अब कवि, तालिबान ने अब्दुल्ला अतेफी को घर से घसीट कर निकाला और मार डाला

उरुज्गन प्रांत के गवर्नर मोहम्मद उमर सिरजाद ने बताया कि जहाँ कहीं भी तालिबान का नियंत्रण है, वहाँ शिक्षाविदों, लेखकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, कवियों, कलाकारों और महिलाओं को प्रताड़ित किया जा रहा है, डराया-धमकाया जा रहा है और उन्हें मार दिया जा रहा है।

अफगानिस्तान के लोकप्रिय कॉमेडियन नजर मोहम्मद उर्फ खाशा की हत्या करने के बाद अब तालिबान ने अफगानिस्तान के उरुज्गन (Uruzgan) प्रांत के कवि और इतिहासकार अब्दुल्ला अतेफी की हत्या कर दी है। प्रांत के गवर्नर के मुताबिक, मारने से पहले अतेफी को प्रताड़ित किया गया।

अफगानिस्तान और पाकिस्तान से सम्बंधित मुद्दों पर रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकार फ्रड बेझन (Frud Bezhan) ने ट्वीट करके अतेफी की हत्या की जानकारी दी। बेझन ने बताया कि कवि और इतिहासकार अतेफी की हत्या अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत उरुज्गन के चोरा जिले में हुई, जो बीते जून से तालिबान के कब्जे में है।

उरुज्गन प्रांत के गवर्नर मोहम्मद उमर सिरजाद ने बताया कि जहाँ कहीं भी तालिबान का नियंत्रण है, वहाँ शिक्षाविदों, लेखकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, कवियों, कलाकारों और महिलाओं को प्रताड़ित किया जा रहा है, डराया-धमकाया जा रहा है और उन्हें मार दिया जा रहा है। सिरजाद के मुताबिक, अब्दुल्ला अतेफी की हत्या करने से पहले उन्हें घर से घसीट कर बाहर लाया गया और उन्हें प्रताड़ित किया गया।

अफगानिस्तान के उप-राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने अतेफी की हत्या की निंदा की और कहा कि अफगानिस्तान के विद्वान खतरे में हैं और तालिबान इन्हें खत्म करके अफगानिस्तान को बंजर बनाना चाहता है। सालेह ने यह भी कहा कि अतेफी की गलती सिर्फ इतनी थी कि वो अर्थव्यवस्था और इतिहास के जानकर थे। हालाँकि, तालिबान के प्रवक्ता ने अतेफी की हत्या में तालिबानी लड़ाकों की संलिप्तता से इनकार किया है।

ज्ञात हो कि इससे पहले 22 जुलाई 2021 को कंधार निवासी कॉमेडियन खाशा का तालिबान आतंकियों ने अपहरण कर लिया था। अपहरण करने के बाद उन्हें ले जाते समय कार में आतंकियों ने खाशा को कई बार थप्पड़ मारे थे। अंत में तालिबान आतंकियों ने उन्हें एक पेड़ पर बाँध दिया और फिर गला काटकर उनकी हत्या कर दी। स्थानीय पुलिस के रूप में काम करने वाले कॉमेडियन का कटा हुआ सिर जमीन पर पड़ा हुआ मिला था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -