Sunday, November 17, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयकाबुल के गुरुद्वारे में जबरन घुसे तालिबानी: धमकी-तलाशी से डरे सिखों ने माँगी भारत...

काबुल के गुरुद्वारे में जबरन घुसे तालिबानी: धमकी-तलाशी से डरे सिखों ने माँगी भारत से मदद, कंधार के शिया मस्जिद में भी हुआ बम धमाका

इंडिया वर्ल्ड फोरम के अध्यक्ष पुनीत सिंह चंडोक ने भारत सरकार से अपील की है कि अफगानिस्तान में रह रहे हिंदू और सिख समुदायों को लेकर चिंता जाहिर करें और सर्वोच्च स्तर पर अफगानिस्तान के समकक्षों के साथ उठाया जाए।

अफगानिस्तान के काबुल में स्थित एक गुरुद्वारे में तालिबानी बंदूकधारियों ने घुसकर सिखों को धमकाया। इंडिया वर्ल्ड फोरम के अध्यक्ष पुनीत सिंह चंडोक ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि खुद को इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान (तालिबानी) की स्पेशल यूनिट का हिस्सा बताने वाले कई हथियारबंद लोग गुरुद्वारा दशमेश पिता में जबरन घुस गए और समुदाय के लोगों को धमकाते हुए गुरुद्वारे की पवित्रता को भंग भी किया।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार चंडोक ने बताया कि ये लोग समुदाय के स्कूल में भी घुसे, जहाँ प्राइवेट सेक्योरिटी गार्ड्स ने उन्हें शुरुआत में रोकने का प्रयास किया लेकिन उन्हें बंदूकधारियों द्वारा धमकी दी गई और उनसे बदसलूकी हुई। इसके बाद ये लोग गुरुद्वारे के पास में ही स्थित पूर्व सांसद नरिंदर सिंह खालसा के दफ्तर और घर में भी घुसे।

इंडिया वर्ल्ड फोरम के अध्यक्ष के अनुसार इस गुरुद्वारे में सिख समुदाय के करीब 20 सदस्य मौजूद हैं। चंडोक ने भारत सरकार से अपील की है कि अफगानिस्तान में रह रहे हिंदू और सिख समुदायों को लेकर चिंता जाहिर करें और सर्वोच्च स्तर पर अफगानिस्तान के समकक्षों के साथ उठाया जाए।

मस्जिद में धमाका

बता दें कि काबुल के गुरुद्वारे में जहाँ पवित्रता को भंग करते हुए बंदूकधारियों ने समुदाय के लोगों को धमकाने का काम किया। वहीं दक्षिण अफगानिस्तान के शहर कंधार में एक शिया मस्जिद में बम विस्फोट की घटना हुई। इसमें 16 लोगों के मारे जाने की खबर है। संख्या बढ़ भी सकती है। विस्फोट शहर की इमाम बारगाह मस्जिद में जुमे की नमाज के समय हुआ है।

मालूम हो कि इस विस्फोट से एक हफ्ते पहले अफगानिस्तान के उत्तरी शहर कुंदुज़ में भी जुमे की नमाज के समय एक ब्लास्ट हुआ था। उस समय आईएस ने उत्तरी प्रांत कुंदुज़ में हुए आत्मघाती बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी और 46 लोगों की मौत हुई थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -