अफगानिस्तान के काबुल में स्थित एक गुरुद्वारे में तालिबानी बंदूकधारियों ने घुसकर सिखों को धमकाया। इंडिया वर्ल्ड फोरम के अध्यक्ष पुनीत सिंह चंडोक ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि खुद को इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान (तालिबानी) की स्पेशल यूनिट का हिस्सा बताने वाले कई हथियारबंद लोग गुरुद्वारा दशमेश पिता में जबरन घुस गए और समुदाय के लोगों को धमकाते हुए गुरुद्वारे की पवित्रता को भंग भी किया।
Today heavily armed officials claiming to be from Spl Unit of Islamic Emirate of Afghanistan forcibly entered Gurdwara Dashmesh Pita at Karte Parwan, Kabul. They intimidated the community at gurdwara & abused sanctity of holy place: Puneet Singh Chandhok, Pres, Indian World Forum
— ANI (@ANI) October 15, 2021
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार चंडोक ने बताया कि ये लोग समुदाय के स्कूल में भी घुसे, जहाँ प्राइवेट सेक्योरिटी गार्ड्स ने उन्हें शुरुआत में रोकने का प्रयास किया लेकिन उन्हें बंदूकधारियों द्वारा धमकी दी गई और उनसे बदसलूकी हुई। इसके बाद ये लोग गुरुद्वारे के पास में ही स्थित पूर्व सांसद नरिंदर सिंह खालसा के दफ्तर और घर में भी घुसे।
They've also simultaneously raided the erstwhile residence and office of MP Narinder Singh Khalsa located adjacent to the gurdwara. Around 20 members of the community are present inside the gurdwara: Puneet Singh Chandhok, President, Indian World Forum
— ANI (@ANI) October 15, 2021
इंडिया वर्ल्ड फोरम के अध्यक्ष के अनुसार इस गुरुद्वारे में सिख समुदाय के करीब 20 सदस्य मौजूद हैं। चंडोक ने भारत सरकार से अपील की है कि अफगानिस्तान में रह रहे हिंदू और सिख समुदायों को लेकर चिंता जाहिर करें और सर्वोच्च स्तर पर अफगानिस्तान के समकक्षों के साथ उठाया जाए।
I urge Govt of India to immediately raise concerns of Hindu & Sikh communities living in Afghanistan with their counterparts at highest level. Incumbent regime in Afghanistan should ensure its compliance to UN Charter & well being of minorities living there: Puneet S Chandhok
— ANI (@ANI) October 15, 2021
मस्जिद में धमाका
बता दें कि काबुल के गुरुद्वारे में जहाँ पवित्रता को भंग करते हुए बंदूकधारियों ने समुदाय के लोगों को धमकाने का काम किया। वहीं दक्षिण अफगानिस्तान के शहर कंधार में एक शिया मस्जिद में बम विस्फोट की घटना हुई। इसमें 16 लोगों के मारे जाने की खबर है। संख्या बढ़ भी सकती है। विस्फोट शहर की इमाम बारगाह मस्जिद में जुमे की नमाज के समय हुआ है।
मालूम हो कि इस विस्फोट से एक हफ्ते पहले अफगानिस्तान के उत्तरी शहर कुंदुज़ में भी जुमे की नमाज के समय एक ब्लास्ट हुआ था। उस समय आईएस ने उत्तरी प्रांत कुंदुज़ में हुए आत्मघाती बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी और 46 लोगों की मौत हुई थी।