थाईलैंड के पूर्वोत्तरी इलाके में गुरुवार (6 अक्टूबर 2022) को एक चाइल्ड केयर सेंटर में अंधाधुंध गोलियाँ चलीं। घटना में 36 लोगों की जान चली गई। मरने वालों में कई बच्चे और कुछ औरतें हैं। पुलिस ने आरोपित की पहचान एक पूर्व पुलिसकर्मी के तौर पर की। बताया जा रहा है कि उसने हमले में खुद की बीवी और बच्चे को भी गोली मार दी। इसके बाद खुद की जान भी ले ली।
[Breaking] The latest death toll of the mass shooting at Nong Bua Lam Phu is now 36 people.
— Thai Enquirer (@ThaiEnquirer) October 6, 2022
24 were children and many of them were killed at the Uthai-Sawan Child Development Center.
Photo via Matichon#Thailand #กราดยิง #กราดยิงหนองบัวลำภู pic.twitter.com/90fjkWDu50
सामने आई वीडियोज में लोग फायरिंग से बचते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। वहीं कुछ लोग घायलों को संभाल रहे हैं। पुलिस के अनुसार, 34 साल के हमलावर (पूर्व पुलिसकर्मी) की पहचान पन्या कामराब के तौर पर हुई है। कथिततौर पर ड्रग्स केस में शामिल होने के कारण उसे नौकरी से निकाला गया था।
🇹🇭 THAI NEWS REPORTS: Thai media are reporting as many as 32 dead at a mass shooting at a child care center in Nong Bua Lamphu Province. This is NOT confirmed. Photos are circulating of dead children in classrooms. The shooter is on the run. #กราดยิงหนองบัวลำภู #Thailand pic.twitter.com/lTX54WQYmV
— Thai News Reports (@ThaiNewsReports) October 6, 2022
इसके बाद वह गुरुवार को सफेद रंग की टोयोटा गाड़ी से चाइल्ड सेंटर पर आया। गाड़ी पर बैंकॉक का नंबर था। यहाँ उसने बच्चों पर गोलियाँ चलाईं। साथ ही कुछ रिपोर्ट्स बता रही हैं कि उसने बच्चों पर चाकू से भी हमले किए। पुलिस का कहना है कि अभी मरने वालों की संख्या का ठीक से नहीं पता चल पाया है।जो मालूम हुआ है उसके अनुसार 24 बच्चों समेत 36 लोग इस गोलीबारी में मारे गए हैं। संख्या के बढ़ने का अनुमान है।
🇹🇭 THAI NEWS REPORTS: Thai Rath reporting that the alleged shooter in a mass shooting at a child day care centre has shot himself and his wife and child. He was a former police officer. More updates soon. #กราดยิงหนองบัวลำภู #Thailand pic.twitter.com/hJl35OIIIN
— Thai News Reports (@ThaiNewsReports) October 6, 2022
घटना की जानकारी होते ही सरकारी प्रवक्ता ने और प्रधानमंत्री ने हर एजेंसी को अलर्ट कर दिया है। लांफू प्रांत में भी सेना को भी अलर्ट दिया गया है। पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। कुछ रिपोर्ट्स कह रही हैं कि हमलावर ने खुद को गोली मार ली है जबकि कुछ में कहा जा रहा है कि पुलिस आरोपित को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है।
बता दें कि थाईलैंड में इससे पहले साल 2020 में एक सिपाही ने प्रॉपर्टी डील के मामले में 29 लोगों की हत्या कर दी थी। इस घटना में कुल 57 लोग घायल हुए थे।