दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप आयोजित हो रहा है। टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में अमेरिका की क्रिकेट टीम (USA Cricket Team) भी हिस्सा ले रही है। टूर्नामेंट के लिए यूएसए ने अपनी अंडर-19 महिला टीम लिस्ट जारी कर दी है। इसे देख क्रिकेट प्रशंसक हैरान हैं। दरअसल टीम के सभी सदस्य यहाँ तक कि कोच भी भारतीय मूल के ही हैं।
टीम की कप्तान गीतिका कोडाली और उपकप्तान अनिका कोलन हैं। उनके अलावा टीम में अदिति चुडासमा, भूमिका भद्रराजू, दिशा ढींगरा, इशानी वाघेला, जीवना अरस, लास्य मुल्लापुडी, पूजा गणेश (विकेट कीपर), पूजा शाह, रितु सिंह, साईं तन्मयी आईयुन्नी, स्निग्धा पॉल, सुहानी थडानी और तरनम चोपड़ा शामिल हैं।
📡MEDIA RELEASE: USA Cricket Women’s U19s Squad for Historic First World Cup Appearance Named
— USA Cricket (@usacricket) December 14, 2022
15-player squad to represent Team USA is named for the inaugural ICC Under-19 Women’s T20 World Cup in South Africa next month
➡️: https://t.co/xB789FYppc#WeAreUSACricket🇺🇸 #U19CWC pic.twitter.com/x6Y00UXrE7
इन 15 खिलाड़ियों के अलावा 5 रिजर्व खिलाड़ी भी भारतीय मूल के ही हैं। टीम के कोच वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज रहे शिवनारायण चंद्रपॉल हैं। शिवनारायण चंद्रपॉल भी भारतीय मूल के ही हैं। टीम एनालिस्ट की भूमिका रोहन गोसला निभा रहे हैं। टीम के सलेक्शन पैनल के अध्यक्ष रितेश काडू हैं। टीम के कोच ने कहा है कि हम भले ही महिला क्रिकेट की सबसे नई टीम हैं, लेकिन हम सबसे बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।
यूएसए क्रिकेट की तरफ से टीम लिस्ट जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों की हैरानी से भरी प्रतिक्रियाएँ सामने आई हैं। अमेरिका की टीम के सभी सदस्यों के भारतीय होने पर लोगों को हैरानी हो रही है। यूजर्स का कहना है कि इसे ‘इंडिया बी टीम’ क्यों नहीं कहा जा रहा है।
Bhai ise India B team kyu ni bolte ye.
— Krishna Kant Mishra (@bareillysekk) December 15, 2022
साहिल नाम के यूजर ने लिखा है, “इनमें यूएसए के खिलाड़ी कौन हैं? सब तो इंडिया के लग रहे हैं।”
Isme se USA ka kon hai.
— Sahil Kumar (@KumarSahil028) December 14, 2022
Sab toh India ke gaye hue hai
एक यूजर ने तो सलाह दी है कि भारत को भी इसी तर्ज पर विदेशी खिलाड़ियों को खरीदकर फुटबॉल टीम बना लेनी चाहिए।
India need to consider same in football and buy foreign players for National football team.
— Deepest Thanks (@ThanksDeepest) December 15, 2022
बता दें कि आईसीसी पहली बार महिला अंडर 19 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट आयोजित कर रहा है। टूर्नामेंट 14 जनवरी, 2023 से 29 जनवरी, 2023 तक खेला जाएगा। आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप में 16 टीमें शिरकत कर रही हैं। जिन्हें 4 ग्रुपों में बाँटा गया है। अमेरिका ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ है। अमेरिका अपना पहला मैच 14 जनवरी, 2023 को श्रीलंका के खिलाफ खेलने उतरेगा।