Tuesday, June 17, 2025
Homeराजनीति'मैं मर्दों के साथ नहीं सोता'- कर्नाटक विधानसभा स्पीकर का बेतुका बयान

‘मैं मर्दों के साथ नहीं सोता’- कर्नाटक विधानसभा स्पीकर का बेतुका बयान

आगामी चुनाव में टिकट को लेकर कॉन्ग्रेसी नेता के एच मुनियप्पा और रमेश कुमार के बीच काफ़ी मनमुटाव पैदा हो गया था। जिसके बाद से दोनों के बीच ऐसी नोंक-झोंक देखने को मिल रही है।

कॉन्ग्रेस नेता और कर्नाटक विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार एक बार फिर से अपने बेतुके बयान के कारण खबरों में आ गए है। इस बार उन्होंने अपनी पार्टी के ही नेता के एच मुनियप्पा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह पुरुषों के साथ सोना पसंद नहीं करते हैं, उनके पास उनकी अपनी पत्नी है।

दरअसल, के एच मुनियप्पा ने 15 फरवरी को श्रीनिवासपुर तालुक में कनक कम्युनिटी हॉल का उद्घाटन करते हुए कहा था, “रमेश कुमार और मैं पति-पत्नी की तरह हैं। हमारे बीच कोई विवाद नहीं है।” मुनियप्पा ने यह जवाब टिकट संबंधी सवाल पर दिया था।

एक महीने पुराने इस बयान पर रमेश ने अब प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैं मर्दों के साथ सोना पसंद नहीं करता। मेरे पास अपनी पत्नी है। हो सकता है कि उनकी मुझमें दिलचस्पी हो लेकिन मुझे उनमें दिलचस्पी नहीं है। मेरा किसी के साथ एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर नहीं हैं।”

खबरों के मुताबिक आगामी चुनाव में टिकट को लेकर कॉन्ग्रेसी नेता के एच मुनियप्पा और रमेश कुमार के बीच काफ़ी मनमुटाव पैदा हो गया था। जिसके बाद से दोनों के बीच ऐसी नोंक-झोंक देखने को मिल रही है। इसके चलते रमेश ने मुनियप्पा की खुलेआम कई बार आलोचना भी की है।

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि रमेश कुमार ऐसे बयान देकर विवादों में आएँ हों। कुछ समय पहले रमेश ने सदन में बहस के दौरान बार-बार अपना नाम आने पर अपनी तुलना रेप पीड़िता से कर डाली थी, जिसके कारण उनकी काफ़ी आलोचना भी हुई थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

भीम आर्मी वाले चन्द्रशेखर को बृजभूषण शरण सिंह ने याद दिलाया ‘घसीटकर ले जाऊँगा’ वाला बयान, पूछा- दलित बेटी पर चुप्पी क्यों: रोहिणी घावरी...

भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने चन्द्रशेखर रावण पर केस दर्ज किए जाने की माँग की है। उन्होंने रावण पर लगे आरोपों को लेकर जवाब माँगा है।

क्या ग्रे लिस्ट में पाकिस्तान को शामिल करेगा FATF? पहलगाम में इस्लामी आतंकियों के हमले पर 55 दिन बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- बिना फंडिंग...

FATF ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की है। FATF ने कहा है कि पहलगाम जैसा हमला बिना किसी फंडिंग के नहीं हो सकता।
- विज्ञापन -