Monday, December 23, 2024
Homeविचारराजनैतिक मुद्देखाद-पानी साझा, अब फसल काटने को मारामारी: 'किसान आंदोलन' का तंबू न उखाड़ दे...

खाद-पानी साझा, अब फसल काटने को मारामारी: ‘किसान आंदोलन’ का तंबू न उखाड़ दे लेफ्ट के तेवर

बंगाल में राकेश टिकैत और उनके साथियों का टीएमसी के साथ खड़ा दिखना माकपा को सुहा नहीं रहा है। नंदीग्राम में उनके कार्यक्रम से वामपंथी नदारद रहे और अब उनकी नाराजगी खुलकर बाहर आ रही है।

12 मार्च 2021: कॉन्ग्रेस शासित राजस्थान का जोधपुर। जोधपुर के भोपालगढ़ उपखंड के खारिया खंगार में एक स्वयंभू किसान नेता ट्रैक्टर चलाते दिखे। ट्रैक्टर पर वरिष्ठ कॉन्ग्रेसी और पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ का बैनर लगा था।

13 मार्च 2021: चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल का नंदीग्राम। वहीं स्वयंभू किसान नेता अपने साथियों के साथ ‘महापंचायत’ कर बीजेपी को चेता रहा था।

यह स्वयंभू नेता कोई और नहीं, बल्कि भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राकेश टिकैत हैं। कथित किसान आंदोलन के अगुआ में से एक राकेश टिकैत की चुनावी सक्रियता से भले बीजेपी की संभावनाओं को फर्क न पड़े, लेकिन किसान आंदोलन की फसल काटने को लेकर विवाद शुरू हो चुका है। कारण वह बंगाल में उस तृणमूल कॉन्ग्रेस के लिए बिगुल फूँक रहे हैं, जिससे कॉन्ग्रेस और वामपंथियों का गठबंधन मुकाबिल है। यह सब तब हो रहा है कि जब किसान प्रदर्शनकारी दिल्ली की सीमाओं पर पक्के आशियाने बना रहे हैं।

अब जरा केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध के नाम पर शुरू किए हुए बखेड़े की पृष्ठभूमि में चलते हैं। राकेश टिकैत और योगेंद्र यादव के अलावा दो नाम इसमें काफी प्रमुख रहे हैं। ये हैं – हन्नान मोल्लाह और दर्शन पाल। दर्शन पाल को आपने कई प्रेस कॉन्फ्रेंस में देखा होगा, वहीं मोल्लाह आंदोलन में लोगों को मोबिलाइज करते और नेटवर्क बनाते पाए गए थे। दोनों के बीच समानता ये है कि ये वामपंथी दलों से ताल्लुक रखते हैं। एक कट्टरवादी तो एक चुनावी से।

हन्नान मोल्लाह ‘ऑल इंडिया किसान सभा’ के महासचिव हैं। साथ ही वो उस CPI (M) की पोलित ब्यूरो के सदस्य हैं, जिसका मुकाबला पश्चिम बंगाल में तृणमूल कॉन्ग्रेस के साथ हो रहा है। वे हावड़ा के उलूबेरिया से 8 बार सांसद रहे हैं, वो भी लगातार। दर्शन पाल की बात करें तो वो PDFI नामक संस्था के संस्थापकों में से एक रहे हैं, जो हिंसक नक्सली आंदोलन से निकल कर सामने आया। नक्सलियों की हिंसा के अतीत के बारे में विवरण देने की ज़रूरत नहीं है।

आप देख सकते हैं कि किस तरह वामपंथियों ने न सिर्फ इन आंदोलन को सींचा, बल्कि इसमें खाद भी डालते रहे। 5 राज्यों में चुनाव आने थे, ऐसे में इस तरह के नाटक काम देते हैं। 2019 लोकसभा चुनाव से पहले राफेल का रट्टा लगाया गया था। दिल्ली चुनाव से पहले शाहीन बाग़ हुआ। उसी तरह 2015 में बिहार चुनावों से पहले अवॉर्ड वापसी हुई थी।

सभी जानते हैं कि गणतंत्र दिवस के दिन जो हिंसा हुई, उसके बाद इन किसान नेताओं की आंदोलन की रही-सही विश्वसनीयता भी खत्म हो गई थी। खालिस्तानियों ने इसे हाइजैक कर लिया और किसी तरह राकेश टिकैत ने रो-धो कर किसी तरह बॉर्डर से डेरा उखड़ने से बचाया। फिर ऐलान किया कि अब वो सभी चुनावी राज्यों में भाजपा के खिलाफ प्रचार करेंगे। अब यही विवाद की वजह बन गया है।

इसी क्रम में किसान नेता नंदीग्राम पहुँचे, जहाँ से खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मैदान में हैं और उनका मुकाबला दिग्गज भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी से है। लेकिन, राकेश टिकैत और योगेंद्र यादव जैसों की इस ‘महापंचायत’ में हन्नान मोल्लाह नहीं पहुँचे। वामपंथी इस बात से नाराज़ हैं कि किसान नेताओं के इन करतूतों का फायदा सीधा TMC को हो सकता है। मोल्लाह अब कह रहे हैं कि ये तो गुरुद्वारा कमिटी का कार्यक्रम था, जिसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं।

वो कहते हैं कि पश्चिम बंगाल में सभी किसान संगठनों का समर्थन तो CPI (M) को ही है। लेफ्ट के किसान संगठन ‘कृषक सभा’ ने भी इस कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज नहीं कराई। इसके नेता अमल हलदर ने कहा कि किसान नेताओं के भाजपा के खिलाफ अभियान चलाने से उन्हें कोई दिक्कत नहीं, लेकिन उनकी पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं और प्रचार में व्यस्त होने के कारण वे कार्यक्रम में नहीं गए।

एक CPM नेता का तो यहाँ तक कहना है कि ये किसान नेता TMC के साथ संपर्क में हैं। याद कीजिए, ममता बनर्जी ने भी डेरेक ओब्रायन को अपने प्रतिनिधि के रूप में दिल्ली की सीमा पर चल रहे आंदोलन में भेजा था और फोन कॉल पर नेताओं से बात कर उन्हें समर्थन दिया था। मेधा पाटेकर ने जिस तरह से अस्पताल में जाकर ममता बनर्जी से मुलाकात की, उससे भी लेफ्ट छला हुआ महसूस कर रहा है।

लिहाजा अब आपस में मारामारी हो रही है। राजस्थान में कॉन्ग्रेस के ट्रैक्टर पर घूमने वाले टिकैत बंगाल में ममता के लिए अप्रत्यक्ष रूप से बंगाल में वोट माँग रहे हैं। अब लोगों को भी एहसास हो रहा कि इस सारे फसाद का किसानों से कुछ लेना-देना नहीं है। 5 राज्यों के चुनाव में बीजेपी की संभावनाओं को प्रभावित करने के मकसद से ये पूरा बखेड़ा खड़ा किया गया था।

वैसे चुनाव को प्रभावित करने राकेश टिकैत की क्षमताएँ भी सवालों के घेरे में है। राजनीति की पिच पर वे घर में ही बुरी तरह ढेर रहे हैं। उनकी एकमात्र जमा पूँजी महेंद्र टिकैत का पुत्र होना है, जिसके दम पर वे किसानों के रहनुमा होने का दंभ भरते रहते हैं। उनकी अति सक्रियता से भले भाजपा की चुनावी उम्मीदों को झटका न लगे, लेकिन जिस तरह उनके चुनावी दौरों को लेकर वामपंथियों और अन्य विपक्षी दलों के बीच मतभेद उभरे हैं, उससे इन चुनावों के बाद किसान आंदोलन का तंबू उखड़ना तय ही लगता है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

अनुपम कुमार सिंह
अनुपम कुमार सिंहhttp://anupamkrsin.wordpress.com
भारत की सनातन परंपरा के पुनर्जागरण के अभियान में 'गिलहरी योगदान' दे रहा एक छोटा सा सिपाही, जिसे भारतीय इतिहास, संस्कृति, राजनीति और सिनेमा की समझ है। पढ़ाई कम्प्यूटर साइंस से हुई, लेकिन यात्रा मीडिया की चल रही है। अपने लेखों के जरिए समसामयिक विषयों के विश्लेषण के साथ-साथ वो चीजें आपके समक्ष लाने का प्रयास करता हूँ, जिन पर मुख्यधारा की मीडिया का एक बड़ा वर्ग पर्दा डालने की कोशिश में लगा रहता है।

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अब इस्लामी कानून से ब्रिटेन को हाँक रहे मुस्लिम, चल रहे 85 शरिया कोर्ट: 4 बीवी की रवायत को बढ़ावा, ग्रूमिंग गैंग के आतंक...

इंग्लैंड में वर्तमान में 85 ऐसी शरिया अदालतें चल रही हैं। मुस्लिमों के मसलों से निपटने के लिए बनाई गई यह शरिया अदालतें पूरे इंग्लैंड में फैली हुई हैं।

अल्लू अर्जुन के घर पर हमला करने वालों को मिली जमानत, कॉन्ग्रेसी CM रेवंत रेड्डी के साथ तस्वीरें वायरल: तोड़फोड़ के बाद ‘पुष्पा 2’...

बीआरएस नेता ने दावा किया है कि आरोपितों में से एक तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का आदमी था। वहीं कॉन्ग्रेस नेता ने इन आरोपों पर कोई बयान नहीं दिया है।
- विज्ञापन -