पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) की मुखिया ममता बनर्जी दो सीटों से विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं। संडे गार्डियन ने अपनी रिपोर्ट में इसके आसार जताए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, नंदीग्राम से नामांकन कर चुकीं ममता बनर्जी अब किसी ‘सुरक्षित’ सीट से भी चुनाव लड़ने पर विचार कर रही हैं। बताया जा रहा है कि वह दक्षिण कोलकाता के टॉलीगंज सीट से भी नामांकन दाखिल कर सकती हैं।
टीएमसी के शीर्ष सूत्रों ने संडे गार्जियन से इसकी पुष्टि की है। इसके मुताबिक चोटिल होने के बाद ममता बनर्जी टॉलीगंज से चुनाव लड़ने पर विचार कर रही हैं। चोटिल होने के बाद नंदीग्राम में आक्रामक प्रचार करना उनके लिए कठिन हो गया है। नंदीग्राम में ममता बनर्जी को अपने पूर्व सहयोगी शुभेंदु अधिकारी की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए अधिकारी से नंदीग्राम में ममता बनर्जी को तगड़ी टक्कर मिल रही है और कयास लगाए जा रहे हैं कि वे यहाँ से जीत जाएँगे।
ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में जिस दिन नामांकन किया था उसी दिन उनको चोट लग गई थी। फिलहाल वे घायल हैं। उनके पैर पर पट्टी बँधी है। इस वजह से वह फिलहाल किसी तरह की गतिविधि में हिस्सा नहीं ले सकती। इससे उनके नंदीग्राम के चुनाव प्रचार अभियान पर असर पड़ने वाला है। ममता बनर्जी किसी तरह का चांस नहीं लेना चाहती, इसलिए संभावना जताई जा रही है कि वह टॉलीगंज से भी चुनाव लड़ सकती हैं।
“I may contest as well”: Mamata Banerjee said while announcing Arup Biswas’s name from Tollygungepic.twitter.com/a7wyEGf7co
— Soumyajit Majumder (@SoumyajitWrites) March 5, 2021
बता दें कि 5 मार्च को विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए टीएमसी उम्मीदवारों की सूची की घोषणा करने वाली ममता बनर्जी ने संकेत दिया था कि वह बाद में दूसरी सीट- टॉलीगंज से चुनाव लड़ने पर विचार कर सकती हैं।
टॉलीगंज में आक्रामक प्रचार नहीं करने का निर्देश
शुभेंदु अधिकारी के पार्टी छोड़ने के बाद ममता बनर्जी ने घोषणा की थी कि वह पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर जिलों में टीएमसी कैडरों के मनोबल को बढ़ाने के लिए नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ेंगी। बता दें कि अधिकारी समेत कई वरिष्ठ नेताओं के पार्टी से निकलने के बाद इस क्षेत्र में TMC को बड़े पैमाने पर झटका लगा है।
टीएमसी के सूत्रों ने कहा कि पार्टी और ममता बनर्जी के करीबी नेताओं ने पहले ही टॉलीगंज सीट से टीएमसी उम्मीदवार अरूप विश्वास को यह सूचित कर दिया है। पार्टी सूत्रों ने कहा कि पार्टी ने अरूप विश्वास को टॉलीगंज सीट पर चुनाव प्रचार धीमा रखने को कहा गया है। साथ ही अपने नाम वाले पोस्टर और ग्रैफिटी का उपयोग नहीं करने के भी निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि विश्वास टॉलीगंज सीट से तीन बार के विधायक हैं।
दक्षिण कोलकाता की टॉलीगंज सीट को बंगाली फिल्म उद्योग का केंद्र और टीएमसी के लिए एक सुरक्षित सीट माना जाता है। टॉलीगंज सीट पर 10 अप्रैल को मतदान होगा, जबकि नामांकन भरने की अंतिम तारीख 23 मार्च है।
चुनाव आयोग ने घोषणा की थी कि पश्चिम बंगाल 8 चरणों में चुनाव में होगा। राज्य की 294 विधानसभा सीटों पर चुनाव 27 मार्च से शुरू होकर 29 अप्रैल तक होंगे। मतों की गिनती 2 मई को होगी।