देश में कोविड-19 का कहर लगातार जारी है। अलग-अलग जगहों से इसके बढ़ते संक्रमण की खबरे आ रही हैं। हाल ही में इस महामारी की वजह से इंदौर के पुलिस अधिकारी की मौत की खबर सामने आई थी। यह महामारी अब उन लोगों को भी अपने चपेट में ले रही है, जो इस वक़्त देश की सेवा और सुरक्षा में दिन रात तैनात हैं।
इस बीच मुंबई से बड़ी खबर सामने आई है। खबर ये है कि यहाँ 53 मीडियाकर्मियों का टेस्ट पॉजिटिव आया है। इनमें से अधिकतर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े हुए हैं।पत्रकारों की एक एसोसिएशन के पदाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार पिछले सप्ताह यहाँ आयोजित एक विशेष शिविर में 171 मीडियाकर्मियों का परीक्षण किया गया था। जिसमें कम से कम 53 पत्रकार कोरोना संक्रमित पाए गए।
53 journalists in Mumbai tested positive for #COVID19; All are under isolation.Samples of 171 journalists reporting from field,including Photographers,Video Journalists&Reporters,were collected.Most of the positive journalists were asymptomatic: Brihanmumbai Municipal Corporation pic.twitter.com/Q4eDRYuYBw
— ANI (@ANI) April 20, 2020
वहीं बृहन्मुंबई नगर निगम ने भी इस बात की पुष्टि की और बताया कि सभी पॉजिटिव मिले केसों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। साथ ही उन्होंने बताया फील्ड में काम कर रहे 171 लोगों का कोरोना टेस्ट लिया गया था, जिसमें फोटोग्राफर्स, कैमरामैन और रिपोर्टर्स शामिल थे। अधिकांश मामलों में कोई लक्षण देखने को नहीं मिले हैं। बाकी अन्य लोगों की टेस्ट रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।
आपको बताते चलते हैं कि, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के द्वारा बीएमसी को मीडियाकर्मियों के लिए विशेष स्क्रीनिंग शिविर टीवी पत्रकारों के एसोसिएशन, मंत्रालय और अन्य रिपोर्टर्स एसोसिएशन के अनुरोध के बाद आयोजित किया था।
16 व 17 अप्रैल को यह शिविर मुंबई प्रेस क्लब के पास लगाया गया था, जिसमें पत्रकारों और छायाकारों (फोटो जर्नलिस्ट) सहित 171 मीडियाकर्मियों की स्क्रीनिंग की गई थी।
टीवी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद जगदाले ने इस आँकड़े को और भी ऊपर जाने की आशंका जताई है।
वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने भी इस महामारी को लेकर बताया कि 1553 नए मामले पिछले 24 घंटों में देशभर से दर्ज किए गए हैं। और पिछले 24 घण्टे मे 36 लोगों की मौत हो चुकी है। इस महामारी के कुल अब तक 17265 मामले सामने आ चुके हैं।