बीबीसी के लाइव शो में टीवी एंकर अभद्र इशारा करती देखी गईं। बीबीसी की इस एंकर का नाम मरियम मोशरी है। मोशरी ने लाइव टीवी पर मिडल फिंगर दिखाई। इसके बाद उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। बवाल बढ़ने पर मोशरी ने तो इस मामले में माफी माँगी ही, साथ में बीबीसी को भी इस हरकत के कारण शर्मिंदगी में माफी माँगनी पड़ी।
दरअसल, जो क्लिप वायरल हो रही उसमें दिख रहा है कि लाइव शो शुरू होने से पहले काउंटडाउन हो रहा था कि तभी स्क्रीन पर मोशरी नजर आई। अचानक मोशरी ने सिर उठाया और आँखे बड़ी करके मिडल फिंगर दिखाई। इसके बाद वह न्यूज पढ़ने लगीं।
This isn’t satire, an actual BBC News presenter got caught giving the middle finger live.
— Chris Rose (@ArchRose90) December 7, 2023
Maryam Moshiri summing up the professionalism currently at the BBC. pic.twitter.com/QoJ4FT133J
मोशरी की हरकत का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ और उनसे सवाल शुरू हुए उन्होंने इस कारनामे को एक निजी मजाक बता दिया। मोशरी ने कहा, “यह एक निजी मजाक था। मैंने सोचा नहीं था कि यह कैमरे में कैद हो जाएगा। जब हम काउंटडाउन संख्या वन पर पहुँचे तो मैंने एक मजाक के रूप में अपनी उंगली घुमाई और मुझे एहसास नहीं हुआ कि यह कैमरे में कैद हो जाएगी। यह टीम के साथ एक प्राइवेट जोक था और मुझे बहुत खेद है कि यह ऑन एयर चला गया! यह मेरा इरादा नहीं था कि ऐसा हो। मुझे खेद है कि मैंने किसी को नाराज या परेशान किया। मैं दर्शकों या किसी व्यक्ति को नहीं दिखा रही थी। यह एक मूर्खतापूर्ण मजाक था जो मेरे कुछ दोस्तों के लिए था।”
Hey everyone , yesterday just before the top of the hour I was joking around a bit with the team in the gallery.
— Maryam Moshiri (@BBCMaryam) December 7, 2023
I was pretending to count down as the director was counting me down from 10-0.. including the fingers to show the number. So from 10 fingers held up to one.
When…
इस घटना के बाद हो रही फजीहत के बाद बीबीसी ने भी खेद व्यक्त किया है। बीबीसी ने कहा,” यह एक अस्वीकार्य घटना थी। हम इसके लिए माफी माँगते हैं। हम इस मामले की जाँच कर रहे हैं और उचित कार्रवाई करेंगे।”
बता दें कि लाइव शो में अक्सर एंकरों से गलतियाँ होती रहती है। लेकिन इस तरह अश्लील इशारे करना इन गलतियों में नहीं आता, ये साफ दिख रहा है कि बिन बात के किया गया। मोशरी से पहले बीबीसी के एक और एंकर चर्चा में आए थे। उनपर एक किशोर की अश्लील तस्वीरें मंगाने का आरोप लगा था, जिसके बदले एंकर उसे पैसे भी देता था। किशोर के परिवार को जब पता चला तो उन्होंने इसकी शिकायत बीबीसी को दी और बीबीसी ने उस एंकर को सस्पेंड किया।