सीडीएस जनरल बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर हादसे में हुई मृत्यु की खबर पढ़ते हुए न्यूज नेशन के कंसल्टिंग एडिटर दीपक चौरसिया का जो वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर सामने आया उसने एंकर की छवि को खासा धूमिल किया। कई लोगों ने इस वीडियो को देख उनका मजाक उड़ाया और कई ने सवाल खड़े किए कि आखिर पत्रकारिता किस ओर जा रही है। अब इन्हीं सवालों और आलोचनाओं के बीच दीपक चौरसिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से जवाब जारी किया है।
अपने पोस्ट में उन्होंने कहा कि जो दिख रहा है वो हकीकत नहीं है। वह लिखते हैं, “आप सभी को वीडियो देखकर जो लग रहा है वो पूरा सच नहीं है। सच ये है कि मेरे घर में शादी थी और बारात में ज्यादा डांस करने के कारण मेरे घुटने की पुरानी चोट दर्द देने लगी। शो चूँकी जिस मसले पर था उसे मैं छोड़ना नहीं चाहता था और शो पूरी तरह से ठीक जाए इसलिए मैंने पेन किलर खा ली। आपको बता दूँ मेरे घुटने में हेयरलाइन फ़्रैक्चर है।”
1. आप सभी को वीडियो देखकर जो लग रहा है वो पूरा सच नहीं है। सच ये है कि मेरे घर में शादी थी और बारात में ज्यादा डांस करने के कारण मेरे घुटने की पुरानी चोट दर्द देने लगी। शो चुकी जिस मसले पर था उसे मैं छोड़ना नहीं चाहता था और शो पूरी तरह से ठीक जाए इसलिए मैंने पेन किलर खा ली…
— Deepak Chaurasia (@DChaurasia2312) December 13, 2021
उन्होंने कहा, “मेरी गलती ये थी कि पेन किलर ज्यादा मात्रा में लेने से साइड इफेक्ट होता है, ये बात मुझे नहीं पता थी। इसलिए पेन किलर खाकर मेरी तकलीफ कम होने की बजाए बढ़ गई। वीडियो देखकर तरह तरह की बातें बनाई गई, जो सच नहीं है। मुझे पत्रकारिता में 25 साल से ज्यादा हो चुके हैं। इसलिए मुझे किसी से पत्रकारिता के एथिक्स सीखने की जरूरत नहीं है।”
3. वीडियो देखकर तरह तरह की बातें बनाई गई, जो सच नहीं है। मुझे पत्रकारिता में 25 साल से ज्यादा हो चुके हैं। इसलिए मुझे किसी से पत्रकारिता के इथिक्स सीखने की जरूरत नहीं है।
— Deepak Chaurasia (@DChaurasia2312) December 13, 2021
आगे उन्होंने अपने चाहने वालों से माफी माँगी और उन लोगों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने उनकी चिंता की। इसके बाद उन्होंने अपने दर्शकों से प्यार और सहयोग की भी कामना की।
मैं अपने चाहने वालों से दिल से माफी चाहता हूँ। साथ ही पिछले तीन दिनों से देश के कोने-कोने से मेरी चिंता जताने वाले शुभचिंतको का आभारी हूं।
— Deepak Chaurasia (@DChaurasia2312) December 13, 2021
आपलोगों का प्यार और सहयोग इसी तरह आगे भी मिलता रहेगा। इसी उम्मीद के साथ !!!!
गौरतलब है कि दीपक चौरसिया ‘देश की बहस’ नाम से एक शो करते हैं। यह शो प्राइम टाइम पर 8:30 बजे न्यूज़ नेशन पर आता है। 9 दिसंबर को जब सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत अन्य सैन्य अधिकारियों का शव दिल्ली लाया जा रहा था, तब उन्होंने इस शो को होस्ट किया था। इस दौरान उनकी जुबान कंट्रोल में नहीं थीं। वह क्या बोल रहे थे कुछ नहीं पता चल रहा था। ऐसी स्थिति में उन्हें शो से हटा दिया गया और देखने वालों ने माना कि उन्होंने पीने के बाद शो को होस्ट किया। उन पर आरोप भी लगे थे कि वो शराब पीने के बाद सीडीएस को श्रद्धांजलि दे रहे थे।
The Editors Guild of India and News Broadcasters Association, will you take any action against @DChaurasia2312@IndEditorsGuild #DeepakChaurasia #दीपक_चौरसिया_नशेड़ी_है pic.twitter.com/QmFDItSD6r
— Viraj 'The Banker' (@GupshupN) December 10, 2021