Saturday, July 27, 2024
Homeरिपोर्टमीडियापेन किलर ज्यादा लेने से साइड इफेक्ट हो गया था: 'शराब पी कर एंकरिंग'...

पेन किलर ज्यादा लेने से साइड इफेक्ट हो गया था: ‘शराब पी कर एंकरिंग’ वाले Video पर दीपक चौरसिया

अपने पोस्ट में उन्होंने कहा कि जो दिख रहा है वो हकीकत नहीं है। वह लिखते हैं, “आप सभी को वीडियो देखकर जो लग रहा है वो पूरा सच नहीं है। सच ये है कि मेरे घर में शादी थी और बारात में ज्यादा डांस करने के कारण मेरे घुटने की पुरानी चोट दर्द देने लगी।  शो चुकी जिस मसले

सीडीएस जनरल बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर हादसे में हुई मृत्यु की खबर पढ़ते हुए न्यूज नेशन के कंसल्टिंग एडिटर दीपक चौरसिया का जो वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर सामने आया उसने एंकर की छवि को खासा धूमिल किया। कई लोगों ने इस वीडियो को देख उनका मजाक उड़ाया और कई ने सवाल खड़े किए कि आखिर पत्रकारिता किस ओर जा रही है। अब इन्हीं सवालों और आलोचनाओं के बीच दीपक चौरसिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से जवाब जारी किया है।

अपने पोस्ट में उन्होंने कहा कि जो दिख रहा है वो हकीकत नहीं है। वह लिखते हैं, “आप सभी को वीडियो देखकर जो लग रहा है वो पूरा सच नहीं है। सच ये है कि मेरे घर में शादी थी और बारात में ज्यादा डांस करने के कारण मेरे घुटने की पुरानी चोट दर्द देने लगी। शो चूँकी जिस मसले पर था उसे मैं छोड़ना नहीं चाहता था और शो पूरी तरह से ठीक जाए इसलिए मैंने पेन किलर खा ली। आपको बता दूँ मेरे घुटने में हेयरलाइन फ़्रैक्चर है।”

उन्होंने कहा, “मेरी गलती ये थी कि पेन किलर ज्यादा मात्रा में लेने से साइड इफेक्ट होता है, ये बात मुझे नहीं पता थी। इसलिए पेन किलर खाकर मेरी तकलीफ कम होने की बजाए बढ़ गई। वीडियो देखकर तरह तरह की बातें बनाई गई, जो सच नहीं है। मुझे पत्रकारिता में 25 साल से ज्यादा हो चुके हैं। इसलिए मुझे किसी से पत्रकारिता के एथिक्स सीखने की जरूरत नहीं है।”

आगे उन्होंने अपने चाहने वालों से माफी माँगी और उन लोगों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने उनकी चिंता की। इसके बाद उन्होंने अपने दर्शकों से प्यार और सहयोग की भी कामना की।

गौरतलब है कि दीपक चौरसिया ‘देश की बहस’ नाम से एक शो करते हैं। यह शो प्राइम टाइम पर 8:30 बजे न्यूज़ नेशन पर आता है। 9 दिसंबर को जब सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत अन्य सैन्य अधिकारियों का शव दिल्ली लाया जा रहा था, तब उन्होंने इस शो को होस्ट किया था। इस दौरान उनकी जुबान कंट्रोल में नहीं थीं। वह क्या बोल रहे थे कुछ नहीं पता चल रहा था। ऐसी स्थिति में उन्हें शो से हटा दिया गया और देखने वालों ने माना कि उन्होंने पीने के बाद शो को होस्ट किया। उन पर आरोप भी लगे थे कि वो शराब पीने के बाद सीडीएस को श्रद्धांजलि दे रहे थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

प्राइवेट सेक्टर में भी दलितों एवं पिछड़ों को मिले आरक्षण: लोकसभा में MP चंद्रशेखर रावण ने उठाई माँग, जानिए आगे क्या होंगे इसके परिणाम

नगीना से निर्दलीय सांसद चंद्रशेखर आजाद ने निजी क्षेत्रों में दलितों एवं पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण लागू करने के लिए एक निजी बिल पेश किया।

‘तुम कोटा के हो ब#$द… कोटा में रहना है या नहीं तुम्हें?’: राजस्थान विधानसभा में कॉन्ग्रेस विधायक ने सभापति और अधिकारियों को दी गाली,...

राजस्थान कॉन्ग्रेस के नेता शांति धारीवाल ने विधानसभा में गालियों की बौछार कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने सदन में सभापति को भी धमकी दे दी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -