Monday, October 7, 2024
Homeरिपोर्टमीडिया'शाहजहाँ काल में भुखमरी से मरे 35 करोड़ लोग': मनोज मुंतशिर के बयान से...

‘शाहजहाँ काल में भुखमरी से मरे 35 करोड़ लोग’: मनोज मुंतशिर के बयान से ‘आज तक’ की छेड़छाड़, पोल खुलने पर भी नहीं माँगी माफी

दिलचस्प बात ये है कि ये ट्वीट कल रात आजतक ने अपने आधिकारिक हैंडल से किया था जिसके बाद कई लोगों ने उन्हें सच्चाई बताई लेकिन उन्होंने इस पर दोपहर तक माफी नहीं माँगी और शाम को अपनी रिपोर्ट में करेक्शन कर लिया।

गीतकार मनोज मुंतशिर ने गुड़ी पड़वा की पूर्व संध्या पर उज्जैन के कार्यक्रम में शामिल होते हुए मुगलों पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने शाहजहाँ द्वारा बनवाए गए ताजमहल पर, उस पर हुए खर्चे पर और देश में फैली भुखमरी पर बात करते हुए कहा था कि जब शाहजहाँ ने 9 करोड़ रुपए एक मकबरे में लगाए तब देश में भुखमरी थी, जिससे 35 लाख लोग मर चुके थे।

उनके इसी बयान को आज तक ने गलत आँकड़ों के साथ पेश किया और अपने हेडलाइन में लिखा कि मनोज मुंतशिर ने 35 करोड़ लोगों के मरने की बात कही है।

आज तक का यह ट्वीट व रिपोर्ट देख कर कई लोग मनोज मुंतशिर पर हमलावर हो गए। उन्हें इतिहास का ज्ञान दिया जाने लगा। उन्हें शाहजहाँ काल के समय कितनी जनसंख्या थी इसके बारे में बताया जाने लगा। इसके अलावा कई अपशब्द भी उन्हें कहे गए। लेकिन इस बीच, किसी ने भी एक बार आज तक की रिपोर्ट पर प्रश्न नहीं उठाए। कॉन्ग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अमरीश रंजन पांडे ने भी इसी रिपोर्ट के आधार पर गीतकार के ऊपर निशाना साध दिया और जिसका जवाब मुंतशिर ने उन्हें लताड़ लगाते हुए दिया।

हालाँकि, सच क्या है, ये मनोज मुंतशिर के कार्यक्रम की वीडियो देखने पर पता चलता है। इस वीडियो में वह कहते हैं, “17वीं शताब्दी में जब शाहजहाँ ताजमहल बनवा रहे थे वो वही दौर था जब हमारे भारत में 35 लाख लोग भुखमरी का शिकार होकर दम तोड़ चुके थे। भूख से मर चुके थे। ऐसे आलम में एक राजा एक बादशाह उस समय के 9 करोड़ रुपयों को एक मकबरे में खर्च देता है जिससे पूरे देश की गरीबी मिट सकती थी।”

आजतक ने बिन माफी माँगे अपने रिपोर्ट में करेक्शन किया

दिलचस्प बात ये है कि ये ट्वीट कल रात आज तक ने अपने आधिकारिक हैंडल से किया था। इसके बाद तमाम लोगों ने इसके आधार पर मनोज मुंतशिर को भला-बुरा कहा और कुछ लोग ऐसे मिले जो बार-बार आज तक को टैग करके सच्चाई बताते रहे। हालाँकि आज तक ने अपनी गलती में दोपहर तक कोई सुधार नहीं किया। जब विवाद ज्यादा बढ़ा और मनोज मुंतशिर ने भी इस तरह झूठी जानकारी साझा करने पर आज तक को लताड़ा तो आज 5:08 मिनट पर आज तक ने करेक्शन के साथ एक नया ट्वीट किया और बिन कोई माफी माँगे अपनी कॉपी में करोड़ की जगह लाख कर दिया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

धमाके से दहला कराची का जिन्ना एयरपोर्ट, चीनी इंजीनियरों का काफिला बना निशाना: बलूच आर्मी की माजिद ब्रिगेड ने ली जिम्मेदारी, बीजिंग बता रहा...

कराची में जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम धमाका हुआ। इस हमले में 2 चीनी नागरिकी मौत हो गई जबकि 17 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है।

दिल्ली में लैंड करते ही मालदीव के राष्ट्रपति ने टेके घुटने, कहा- ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे भारत को हो खतरा: कर्ज के लिए...

भारत यात्रा के दौरान राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने कहा है कि मालदीव ऐसा कुछ नहीं करेगा जिससे भारत की सुरक्षा को खतरा पैदा होता हो।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -