वैसे तो ऑल्ट न्यूज (Alt News) फैक्टचेक करने का दावा करती है। लेकिन फेक न्यूज फैलाने में वह किस कदर माहिर है, यह अब जगजाहिर है। इस संस्थान से जुड़े लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने और हिंदू घृणा फैलाने का कोई अवसर जाया नहीं करते। इन्हीं कारणों से इस वेबसाइट का सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर फिलहाल जेल में बंद है। एक अन्य संस्थापक प्रतीक सिन्हा भी पुराना फेक न्यूज पैडलर है। प्रतीक सिन्हा की माँ निर्झरी सिन्हा जो ऑल्ट न्यूज की डायरेक्टर हैं, वह भी सोशल मीडिया पर बेटे की तरह कारनामों के लिए ही कुख्यात हैं।
बेटे जैसी ही ‘कुख्यात’ निर्झरी सिन्हा भी
निर्झरी सिन्हा (Nirjhari Sinha) का फर्जी खबरें फैलाने और बेबुनियाद दावे करने का लंबा और घिनौना इतिहास रहा है। हाल ही में @Gujju_Er ट्विटर हैंडल ने निर्झरी सिन्हा के ऐसे कुछ कारनामों को सोशल मीडिया में शेयर किया है। सिन्हा को 2016 में गुजरात टूरिज्म एड का मजाक उड़ाने के लिए 2004 की एक तस्वीर साझा करते हुए पकड़ा गया था। इसी तरह एक तस्वीर ऐसे पेश की जैसे भगवान कृष्ण ईद मना रहे हों।
2. AltNews Director Nirjhari Sinha posted ‘Pahadi Painting of Krishna sighting Solar Eclipse’ with ‘INCORRECT NARRATIVE’ relating it to Eid
— Prakash (@Gujju_Er) July 13, 2022
AltNews also ‘Fact Checked’ it.
‘Spread a fake news, Fact Check it’
Archive: https://t.co/pgchLRsWde pic.twitter.com/IMnTjME56b
एक बार उन्होंने दक्षिणी दिल्ली में कानूनी फर्म टीएंडटी पर छापे का वीडियो यह बताते हुए शेयर किया कि चेन्नई में तमिलनाडु के मुख्य सचिव के आवास पर छापे पड़े हैं। गायक झवेरचंद मेघनानी की 125 वीं जयंती के अवसर पर गुजरात सरकार ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। सिन्हा ने इसके निमंत्रण कार्ड का कवर पेज साझा करते हुए दावा किया कि इसमें मेघनानी की ही तस्वीर नहीं है। जबकि हकीकत में कार्ड में गायक की 13 तस्वीरें थी।
5. AltNews Director Nirjhari Sinha posted image of only ‘Cover of Invitation Card’ of Event organised by Gujarat Govt and claimed there is no image of Jhaverchand Meghani on it.
— Prakash (@Gujju_Er) July 13, 2022
Pic 2,3: In that Cover there was Invitation Card having total 13 images of Jhaverchand Meghani. pic.twitter.com/YvKSit9FJc
4. AltNews Director Nirjhari Sinha posted Video claiming it is of Raid on TN Chief Secretary in Chennai.
— Prakash (@Gujju_Er) July 13, 2022
Reality: Video was of Raid on Law Firm T&T in South Delhi.
Archive: https://t.co/G65RfDwVbH pic.twitter.com/GM0yKL39Ye
निर्झरी सिन्हा ने भाजपा नेताओं के खिलाफ भी फर्जी खबरें फैलाती रहती हैं। एक बार दावा किया कि भाजपा नेता नक्सलियों को हथियार और गोला-बारूद उपलब्ध कराती है। एक बार फेक तस्वीर से यह बताने की कोशिश की कि आर्थिक अपराधों में लिप्त लोग देश से सुरक्षित भाग सके इसके लिए एयर इंडिया नया काउंटर खोल रही है।
6. AltNews Model: First Spread a Fake News then Fact Check it
— Prakash (@Gujju_Er) July 13, 2022
Posted fake news website link, which claimed Narendra Modi as most corrupt PM
Archive: https://t.co/WtIO3VFkN9
AltNews AltNews
Director’s Founder’s
Fake News ‘Fact Check’ pic.twitter.com/6MmAGhSkBW
2020 में चीन से कोरोना वायरस भारत में आने के बाद इन्होंने पीएम से अपनी असहमति जाहिर करते हुए एक गरीब परिवार की फोटो शेयर की थी, जो बिना छत के बैठे थे। सिन्हा ने इस फोटो पर पीएम के लिए लिखा था कि पीएम इन्हें क्या कहना चाहेंगे घर में रहें, बाहर न घूमें। उन्होंने जो तस्वीर शेयर की थी वह 2016 की थी। लेकिन अपनी नफरत का प्रदर्शन करने के लिए सारी समझ को किनारे रखते हुए कोरोना से लड़ाई के समय लॉकडाउन पर ही सवाल उठा दिया था।
What is the PM’s message for them? Stay at home..dont venture out! pic.twitter.com/2sSfQIRdM0
— Nirjhari Sinha (@NirjhariSinha) March 25, 2020
निर्झरी वहीं महिला हैं, जिन्होंने अपने पति मुकुल सिन्हा के साथ 2002 में गुजरात दंगों के ‘पीड़ितों’ के लिए लड़ाई लड़ी और गोधरा कांड को एक्सीडेंट बताने का भरसक प्रयास किया।
ऑल्ट न्यूज का सह-संस्थापक प्रतीक सिन्हा
ऑल्ट न्यूज का सह-संस्थापक प्रतीक सिन्हा भी माँ (निर्झरी सिन्हा) की तरह फेक न्यूज फैलाने में माहिर है। दिसंबर 2020 में सोशल मीडिया यूजर @BefittingFacts ने ट्विटर पर AltNews के प्रतीक सिन्हा को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी और भ्रामक जानकारी देने पर बेनकाब किया था। बताया था कि हिंदुओं से नफरत करने वाले सिन्हा ने ‘फैक्ट चेक’ के रूप में गुजरात के ट्रुथ, इओपिनियन और ऑल्ट न्यूज जैसे संदिग्ध पोर्टल पीएम मोदी को गाली देने और बदनाम करने के लिए बनाया है।
2- Using picture of 2004 to mock Gau Rakshak in 2016. In the picture in 2004 many cows had died to due to Nitrate poisoning but @free_thinker using this pic in 2016 to mock Gau Rakshak.
— Facts (@BefittingFacts) November 30, 2020
Archive- https://t.co/1j0QXv0Y7Z pic.twitter.com/mvMqCWmvTO
2016 में नोटबंदी के बाद सिन्हा ने वित्तीय संस्थानों में लंबी कतारों में खड़े लोगों की तस्वीरें साझा करते हुए आरोप लगाया था कि मोदी सरकार के फैसले के कारण लोगों कई परेशानियां उठानी पड़ी। हालाँकि, सिन्हा ने अपनी बात कहने की जल्दबाजी में नोटबंदी से लगभग दो साल पहले 2014 की एक तस्वीर साझा कर दी। इसी तरह 2016 में गुजरात में गायों की दुर्दशा बताने के लिए 2004 की एक तस्वीर का उपयोग करते हुए उसे पकड़ा गया था।
4- @free_thinker shares just headline of article to target PM Modi and his clean Ganga initiative.
— Facts (@BefittingFacts) November 30, 2020
But in article NGT was actually praising PM Modi for starting project and was questioning state government(Akhilesh) and others. pic.twitter.com/ayrXkVFvw4
गौरतलब है कि प्रतीक सिन्हा ऑल्ट न्यूज का सह-संस्थापक है। लेकिन उसकी पहचान स्टॉकर सिन्हा के तौर पर भी होती है। यदि उसे कोई पसंद न आए तो वह साइबर स्टॉकिंग और डॉक्सिंग से भी गुरेज नहीं करता।