झारखंड में अंकिता हत्याकांड के बाद जगह-जगह आरोपित शाहरुख हुसैन को कड़ी से कड़ी सजा देने की माँग हो रही है। इसी बीच पटना में न्यूज4नेशन के पत्रकार सिमाब अख्तर ने उसके कृत्य को जायज ठहराने का प्रयास किया है।
सिमाब अख्तर ने एक फेसबुक पोस्ट में आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि जला जलौवल चलता ही रहता है। देख सकते हैं कि ये पोस्ट का स्क्रीनशॉट अब वायरल है। इसमें सिमाब अख्तर ने लिख रखा है, “ज्यादा बिलकुल नहीं होना चाहिए। जला जलौवल तो चलता ही रहता है।”
इस कमेंट को पढ़ने के बाद एक यूजर ने उनसे पूछा, “पत्रकारिता कहाँ से सीख ली है। सिमाब अख्तर साहब। भाषा तो आपकी बिलकुल अच्छी नहीं है।”
इस पर सिमाब ने शाहरुख को दोषी ठहराने या अपनी गलती मानने की बजाय फिर लिखा, “गहलोत साहब, उसने धोखा दिया और जला दिया। जहाँ हवस हो वहाँ हमदर्दी…।”
इस कमेंट को देखने के बाद कई लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। बजरंग दल के शुभम भारद्वाज ने इस मामले को उठाते हुए कहा, “पत्रकार सिमाब अख्तर ने विधर्मियों द्वारा जलाई गई बहन अंकिता सिंह पर अमर्यादित टिप्पणी की है। कोई सरकारी तंत्र है जो कार्रवाई करे?”
पत्रकार @simabakhtar2 ने विधर्मियों द्वारा जलाई गई बहन अंकित सिंह पर अमर्यादित टिप्पणी की है। कोई सरकारी तंत्र है जो कार्रवाई करे?#JusticeForAnkitaSingh @swati_gs @AjeetBhartii @KapilMishra_IND @officecmbihar @bihar_police @news4nations @OpIndia_in @OpIndia_com @News18Bihar pic.twitter.com/ZKPc9x6m9r
— Shubham Bhardwaj (@Shubham_vhp) August 30, 2022
मिहिर झा कहते हैं, “सिमाब अख्तर से मिलिए। पटना में न्यूज4नेशन के पत्रकार हैं। इस तरह ये शाहरुख द्वारा अंकिता को जलाए जाने का जश्न मना रहे हैं।”
Meet Simab Akhtar – Patna based senior Journalist of News4Nation.
— Mihir Jha (@MihirkJha) August 30, 2022
This is how he's celebrating #Shahrukh burning #AnkitaSingh
He then goes on to make se¥ually suggestive comments again. pic.twitter.com/aDX1M1rfFH
सिमाब की यह टिप्पणी देखने के बाद जब उसके विरुद्ध कार्रवाई की माँग उठी, तो सिमाब एकदम ठंडा पड़ गया। उसने अपनी गलती मानते हुए एक और पोस्ट किया। इसमें उसने शाहरुख के लिए फाँसी माँगी। वह लिखता है,
“अंकिता सिंह के लिए मुझसे अमर्यादित टिप्पणी हो गई थी जिसके लिए मैं बहुत शर्मिंदा हूँ और् आप सभी से क्षमा माँगता हूँ। बहन अंकिता का हत्या करने वाला शाहरुख को फाँसी की सजा मिले। समाज में ऐसे कृत्य करने वाले अपराधियों का कोई जगह नहीं है।”
अंकिता सिंह के लिए मुझसे अमर्यादित टिप्पणी हो गई थी जिसके लिए मैं बहुत शर्मिंदा हूँ और् आप सभी से क्षमा मांगता हु
— Simab Akhtar سیماب اختر (@simabakhtar2) August 30, 2022
बहन अंकिता का हत्या करने वाला शाहरुख को फांसी की सजा मिले..!
समाज में ऐसे कृत्य करने वाले अपराधियों का कोई जगह नहीं है, pic.twitter.com/xpKQ3BDZAK